scorecardresearch
 

शत्रुघ्न सिन्हा के जन्मदिन पर जानिए ये 10 खास बातें

बी टाउन के 'बिहारी बाबू' शत्रुघ्न सिन्हा का आज जन्मदिन है, आइए जानें उनसे जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में -

Advertisement
X
शत्रुघ्न सिन्हा
शत्रुघ्न सिन्हा

बी टाउन के 'बिहारी बाबू' शत्रुघ्न सिन्हा का आज जन्मदिन है. इन्हें एक एक्टर के साथ-साथ प्रोड्यूसर, मिनिस्टर, सिंगर के तौर पर भी पहचाना जाता है. शत्रु ने 'मेरे अपने', 'कालीचरण', 'विश्वनाथ', 'दोस्ताना', 'शान', 'क्रांति', 'नसीब', 'काला पत्थर', 'लोहा' जैसी एक से बढ़कर एक फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग करके लोगों का दिल जीता है.

आइए जानें बिहारी बाबू की कुछ खास बातें-

Advertisement

1. शत्रुघ्न सिन्हा का जन्म 9 दिसंबर 1945 को बिहार के पटना शहर में हुआ था.

2. बिहारी बाबू के नाम के पीछे 'रामायण' से जुड़ी एक खास बात है, अपने चार भाई राम, लक्ष्मण, भरत में सबसे छोटे हैं शत्रुघ्न.

3. शत्रुघ्न सिन्हा पटना साइंस कॉलेज से पढ़ाई करने के बाद पुणे के 'फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया' (FTII) से पढ़े. एफटीआईआई में आज भी शत्रुघ्न के नाम पर डिप्लोमा कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप दी जाती है.

4. पुणे से शत्रुघ्न सिन्हा मुंबई आ गए. उन्होंने देव आनंद की फिल्म 'प्रेम पुजारी' में एक पाकिस्तानी मिलिट्री अफसर का किरदार निभाकर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की.

5. इसके बाद शत्रुघ्न ने 1969 की मोहन सहगल की फिल्म 'साजन' में एक पुलिस इंस्पेक्टर का छोटा रोल किया था.

Advertisement

6. शत्रुघ्न सिन्हा ने गुलजार की फिल्म 'मेरे अपने' में काफी फेमस 'छेनू' का किरदार निभाया था. उसके बाद 'कालीचरण' फिल्म में काम करके शत्रु बॉलीवुड की लाइमलाइट में आए. 'कालीचरण' रिलीज होने के बाद 24 घंटे में शत्रुघ्न ने यूनिट मेंबर्स को अपनी एक महीने की सैलरी को बोनस के रूप में देने का ऐलान कर दिया था.

7. शत्रुघ्न सिन्हा ने पूर्व मिस यंग इंडिया 'पूनम सिन्हा' के साथ शादी रचाई. शत्रुघ्न ने पूनम को चलती हुई ट्रेन में फिल्म 'पाकीजा' के डायलॉग 'अपने पांव जमीन पर मत रखिएगा...' को कागज पर लिखकर प्रोपोज किया था. शादी के बाद उनके दो बेटे लव, कुश और एक बेटी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा हैं.

8. 70 के दशक में शत्रुघ्न सिन्हा और महानायक अमिताभ बच्चन के बीच प्रतियोगि‍ता का दौर था. शत्रुघ्न सिन्हा फिल्म 'शोले' में भी एक रोल करने वाले थे.

9. शत्रु ने फिल्मों के साथ-साथ राजनीति में भी अपना हाथ आजमाया. बिहारी बाबू यूनियन मिनिस्टर रहे हैं और वर्तमान में बिहार के पटना साहिब से बीजेपी सासंद हैं.

10. शत्रुघ्न ने कई ऐसी फिल्मों में काम किया जो शुरू हुई, पर बीच में ही ठप हो गईं और बन नहीं पाईं, उन फिल्मों के नाम हैं- हिंसा, दो नंबरी, जेब हमारी माल तुम्हारा, अग्नि‍शपथ, नहले पे दहला.

Advertisement
Advertisement