बॉलीवुड के 'शो मैन' सुभाष घई का आज जन्मदिन है. 24 जनवरी, 1945 को नागपुर में पैदा हुए और दिल्ली में पढ़ाई के बाद पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) से डिप्लोमा करके 1970 में मुंबई आ गए किस्मत आजमाने. सुभाष घई ने बेहतरीन फिल्में जैसे 'कालीचरण', 'कर्ज', 'हीरो', 'कर्मा', 'सौदागर', 'राम लखन', 'खलनायक', 'परदेस' दर्शकों को दी. आइये जानते हैं उनके फिल्मी करियर की कुछ विशेष बातें.
- डायरेक्टर से पहले सुभाष घई 1967 की 'तकदीर' और 1971 में आई फिल्म 'आराधना' में राजेश खन्ना के दोस्त के रूप में छोटे छोटे रोल में दिखाई दिए.
- 70 के दशक की फिल्मों जैसे 'उमंग' और 'गुमराह' में लीड एक्टर की भूमिका में थे सुभाष घई.
- सुभाष ने अपनी पहली फिल्म 'कालीचरण' एक डायरेक्टर के तौर पर बनाई थी, जिसके लिए अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने इनकी सिफारिश की थी.
- 80 और 90 के दशक में इन्होंने मशहूर एक्टर दिलीप कुमार के साथ 3 फिल्में कीं - 'विधाता', 'कर्मा' और 'सौदागर'.
- 1983 की मशहूर फिल्म 'हीरो' में सुभाष घई ने, जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी शेषाद्री को ब्रेक दिया था, जो की बड़ी म्यूजिकल हिट बनी.
- सुभाष घई ने अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ की जोड़ी की खोज भी की और लगातार फिल्में बनाईं जैसे 'कर्मा', 'राम-लखन', 'त्रिमूर्ति'.
- सुभाष घई ने ही म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान से कहा था कि 'जय हो' शब्द किसी गाने में प्रयोग करो, जो की बहुत बड़ा हिट सांग साबित हुआ.
- लगभग 2 दशकों (1980-2000) के बीच सुभाष की सारी फिल्में सुपरहिट थीं, सिर्फ मुकुल आनंद की डायरेक्ट की हुई 'त्रिमूर्ति' को छोड़कर, जिसे सुभाष घई ने प्रोड्यूस किया था.
- सुभाष घई का क्रिकेटर्स के प्रति प्रेम काफी हुआ करता था, इसीलिए क्रिकेटर्स के नाम पर भी फिल्मों का टाइटल दे दिया करते थे. जैसे- 'कालीचरण', 'विश्वनाथ', 'इक़बाल' और युवराज.
- शाहिद कपूर ने सुभाष घई की फिल्म 'ताल' में एक डांसर के तौर पर डेब्यू किया था. जिसके बाद वो फिल्म 'इश्क़ विश्क' में लीड रोल में दिखे.
- सुभाष घई की फिल्म 'खलनायक' के माधुरी दीक्षित पर फिल्माए गाने 'चोली के पीछे' को कम से कम 41 राजनीतिक पार्टियों के विरोध का सामना करना पड़ा था.
- सुभाष घई, अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'देवा' शुरू करने वाले थे, लेकिन किन्ही कारणों से फिल्म डब्बे में बंद हो गई. लेकिन अमिताभ के उसी करेक्टर के गेटअप को मुकुल आनंद ने फिल्म 'खुदा गवाह' में प्रयोग किया था.
- सुभाष घई अक्सर अपनी फिल्मों के गानो में एक शॉट में नजर जरूर आते थे.
- सुभाष घई को 'म' नाम की अदाकाराएं काफी पसंद होती थीं. जैसे 'माधुरी दीक्षित', 'मीनाक्षी शेषाद्री' , 'मनीषा कोइराला'. बाद में कुछ एक्ट्रेस का नाम भी बदलकर 'म' से रख दिया जैसे महिमा चौधरी जिनका असली नाम था रितु चौधरी था. 2014 की फिल्म में इन्द्राणी मुखर्जी का नाम बदलकर 'मिष्टी' रखा. सुभाष घई की वाइफ का नाम मुक्ता हैं और बैनर का नाम मुक्ता आर्ट्स.