scorecardresearch
 

सोनम कपूर के Birthday पर जानें कुछ खास बातें

महज 8 साल के फिल्मी करियर में करीब 15 से ज्यादा फिल्में. हर उम्र की ऑडियंस के बीच पॉपुलेरिटी. यूथ के बीच एक स्टाइल आइकॉन. ये सब निशानियां हैं कपूर खानदान के एक चिराग की.

Advertisement
X
सोनम कपूर
सोनम कपूर

महज 8 साल के फिल्मी करियर में करीब 15 से ज्यादा फिल्में. हर उम्र की ऑडियंस के बीच पॉपुलेरिटी. यूथ के बीच एक स्टाइल आइकॉन. ये सब निशानियां हैं कपूर खानदान के एक चिराग की. अनिल कपूर की लाडली सोनम आज अपनी जिंदगी के 31 साल पूरे कर रही हैं.

Advertisement

साल 2007 में 'सांवरिया' से लेकर 2015 में 'डॉली की डोली' तक सोनम का सफर काफी रोमांचक रहा. अलग अलग टेस्ट की फिल्में कीं, अलग-अलग स्टाइल वाले एक्टर्स के साथ काम किया. उनकी 2 फिल्में 'प्रेम रतन धन पायो' और 'नीरजा भनोत' पाइपलाइन में हैं.

सोनम के जन्मदिन पर आइए आपको बताते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें जो शायद आपको न पता हों:

1. सोनम की पहली नौकरी एक वेटर की थी. चौंकिये मत, अनिल कपूर जैसे सुपरस्टार की बेटी होने के बावजूद अपनी पॉकेटमनी बढ़ाने और अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए उन्होंने एक रेस्टोरेंट में वेटर का काम किया.

2. अपने भारी वजन के चलते उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप कर लिया था. एक बार जब उनके बॉयफ्रेंड ने उनके वजन को लेकर कुछ अनापशनाप कहा, तो उन्होंने उससे रिश्ता ही खत्म कर दिया.

Advertisement

3. 19 साल की उम्र में सोनम का वजन 86 किलोग्राम था. यही नहीं, उन्हें मोटापे से जुड़ी कुछ बीमारियां भी थीं. डायबिटीज के साथ-साथ सोनम के चेहरे पर बजी काफी बाल थे. अपने चेहरे पर ज्यादा बाल होने का दोषी वो अपने पिता अनिल कपूर को ठहराती थीं. फिर उनकी मां ने उन्हें समझाया कि ऐसा हार्मोनल इम्बैलैन्स और गलत खाने की आदतों की वजह से है.

4. रणवीर सिंह सोनम के कजिन ब्रदर हैं. यह सच है कि करिश्मा, करीना, रणबीर और अर्जुन कपूर के बाद रणवीर सिंह भी उनके कजिन ब्रदर हैं. दरअसल रणवीर के पिता और सोनम की मां कजिन भाई-बहन हैं.

5. 'जब मैं संजय जी से मिली, तो उन्होंने कहा कि मैं अजंता की पेंटिंग की तरह दिखती हूं. मुझे खुद नहीं पता था कि मैं सुन्दर हूं, इसीलिए कभी एक्टिंग के बारे में सोचा ही नहीं था. फिर सांवरिया के रोल के लिए मुझे मनाने के लिए उन्हें डेढ़ साल लगा.'

6. सोनम ने कसम खायी है कि किसी एक्टर से शादी नहीं करेंगी. अपने माता-पिता का रिश्ता देखते हुए सोनम चाहती हैं कि वो फिल्म इंडस्ट्री के किसी शख्स से शादी न करें. ऐसे वो एक दूसरे को ज्यादा समय दे पाएगें.

7. बचपन में भी मदद के लिए सोनम हमेशा अपने भाइयों के पास जाती थीं. अर्जुन कपूर बताते हैं, 'सोनम हर जगह हमारे नाम लेती थी जैसे कि हम गुंडागर्दी में एक्सपर्ट हों. एक बार स्कूल में सोनम ने मेरे पास आकर एक लड़के की शिकायत की. मैं भी गुस्से में गया और उस लड़के का कॉलर पकड़ लिया. पर जब उस लड़के ने मुझे एक मुक्का मारा तो मुझे पता चला कि वो तो नेशनल लेवल का बॉक्सर था.'

Advertisement
Advertisement