बॉलीवुड के 'किंग खान' आज 51 साल के हो गए हैं. पिछले 20 साल से ज्यादा समय से वह इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं और हर तरह के किरदारों मे अपना बेस्ट दे चुके हैं.
वैसे रोमैंटिक रोल्स से हटकर शाहरुख की और भी कई खूबियां हैं जिनके चलते आज भी उनका क्रेज बरकरार है. इनमें से एक उनका सेंस अॉफ ह्यूमर है. शाहरुख खान सोशल मीडिया किंग भी हैं और ट्विटर पर उनको कई हजार लोग फॉलो करते हैं. वह भी जब-तब अपने बारे में कई जानकारियां देते हैं.
लेकिन फिर भी कुछ बातें हैं जिनके बारे में शाहरुख के बड़े से बड़े फैन भी नहीं जानते होंगे. वैसे क्या आपको पता हैं इनके बारे में -
1. शाहरुख को पुराने समय की अभिनेत्री मुमताज बहुत पसंद हैं. उन्होंने अपनी जिंदगी पर आई एक किताब में बताया है कि बचपन में वह उनके गानों पर खूब डांस किया करते थे. यही नहीं जिस तरह वह अपने होठों को हिलाती थीं, उस अदा के भी शाहरुख दीवाने थे.
2. शाहरुख बचपन से ही शरारती थे. अपनी बॉयोग्रफी में उन्होंने बताया है कि वह छत पर बैठकर लड़कियों को फ्लाइंग किस देते थे. एक बार एक लड़की ने उनके पापा से उनकी शिकायत भी कर दी थी. लेकिन वह यकीन ही नहीं कर सके कि शाहरुख ऐसा भी कर सकते हैं...
पढ़ें : बहुत काम आएगी शाहरुख खान की ये सलाह
3. शाहरुख को स्विमिंग करना भी नहीं पसंद था. शाहरुख खान ने एक बार बताया था कि वह पानी से डरते थे. इस पर उनकी टीचर ने जबरदस्ती उनको पानी में धकेल कर तैरना सिखाया था.
4. 1998 में शाहरुख को बेस्ट एक्टर के लिए जी-सिने अवॉर्ड मिला था. लेकिन उस समय सब हैरान रह गए जब शाहरुख ने सलमान को स्टेज पर बुलाया और यह अवॉर्ड उन्हें दे दिया.
'दिलवाले' शाहरुख के लिए कैसे परफेक्ट 'दुल्हनिया' हैं गौरी, आप भी सीखें टिप्स
5. शाहरुख की सभी कारों में 555 नंबर जरूर होता है. यहां तक कि उनके ज्यादातर स्टाफ के मोबाइल नंबर में 555 आता है.
6. शाहरुख ने ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे ' फिल्म की स्क्रिप्ट भी नहीं पढ़ी थी. उन्होंने यह फिल्म आदित्य चोपड़ा की दोस्ती के लिए की थी.
7. शाहिद कपूर ने बहुत से इंटरव्यूज में कहा है कि शाहरुख अक्सर उनको श्यामक डावर की डांस एकेडमी में मिलते थे और उन्होंने शाहिद को कई बार बॉलीवुड में आने के लिए प्रोत्साहित किया था.
8. शादी के 25 साल बाद भी शाहरुख खान अपने दाएं हाथ में हमेशा शादी की अंगूठी पहने रखते हैं.
9. ये बात आपको हैरान कर सकती है लेकिन शाहरुख खान को आइस-क्रीम बिल्कुल पसंद नहीं है.
10. शाहरुख के क्रेजी फैन्स की भी कमी नहीं है. ऑस्ट्रेलिया से उनका एक फैन उनके हर जन्मदिन पर लूनर रिपब्लिक सोसाइटी से उनके लिए चांद पर जमीन खरीदता है.