सुपरस्टार शाहरुख खान को गुजरता समय और बच्चों का बड़ा होना पसंद नहीं आ रहा है. उनका कहना है कि आज सिर्फ एक ही चीज बुरी लगती है और वह है, बच्चों का बड़ा होना.
एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी सुहाना के जन्मदिन और बेटे आर्यन की ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी होने को लेकर गुजरते समय का जिक्र किया.
Today the only negative is that my kids have grown up…now to wait till they start believing in fairy tales again… pic.twitter.com/XKJCWV4bd0
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 21, 2016
उन्होंने ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर सुहाना, आर्यन की नई और पुरानी तस्वीर शेयर की. पुरानी तस्वीर सुहाना, आर्यन के बचपन की है, जबकि एक दूसरी तस्वीर नई है.
उन्होंने फोटो का कैप्शन लिखा, 'आज एक ही निगेटिव बात है कि बच्चे बड़े हो रहे हैं. अब इंतजार है कि वह कब दोबारा परियों की कहानी पर विश्वास करेंगे.'
इस बीच, शाहरुख की पत्नी गौरी ने भी फेसबुक पर बेटी को जन्मदिन की बधाई दी. आर्यन ने शुक्रवार को ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर ली. वह लंदन में सेवनोक्स स्कूल से पढ़ाई कर रहे थे.
इस साल की शुरुआत में शाहरुख ने एक इंटरव्यू में कहा था कि आर्यन, सुहाना और अब्राम तीनों में से किसी ने भी फिल्म इंडस्ट्री में शामिल होने की रुचि नहीं दिखाई है. फिल्म 'फैन' के बाद शाहरुख राहुल ढोलकिया की फिल्म 'रईस' की शूटिंग में वयस्त हैं.