scorecardresearch
 

जब कराची में एक भारतीय गायक को सुनने के लिए पहुंचे 58 हजार लोग

बॉलीवुड के मशहूर गायक तलत महमूद 24 फरवरी 1924 को जन्मे थे. पद्मभूषण से सम्मानित तलत की गायकी के दीवाने पाकिस्तान में भी थे...

Advertisement
X
सिंगर तलत महमूद
सिंगर तलत महमूद

Advertisement

बॉलीवुड के मशहूर गायक तलत महमूद 24 फरवरी 1924 को जन्मे थे. पद्मभूषण से सम्मानित तलत की गायकी के दीवाने पाकिस्तान में भी थे. तलत महमूद का जन्म ब्रिटिश काल के दौरान लखनऊ में हुआ था.

साल 1939 में ऑल इंडिया रेडियो, लखनऊ से अपने संगीत सफर की शुरुआत करने वाले तलत को उनको गजल गायक के रूप पहचान मिली थी. फिल्म 'शिकस्त' के गीत 'सपनों की सुहानी दुनिया को' से उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा. साल 1944 में गाए गीत 'तस्वीर तेरी दिल मेरा बहला न सकेगी' से उन्हें पहचान मिलना शुरू हुई.

बात साल 1961 की बात जब कराची में एक कॉन्सर्ट हुआ था. कॉन्सर्ट एक भारतीय गायक का था और वो थे तलत महमूद. इस कॉन्सर्ट को देखने और सुनने करीब 58 हजार लोग आए थे. उस कॉन्सर्ट के बाद मलिका ए तरन्नुम नूरजहां ने तलत को फोन किया और उनसे गुजारिश की कि वो लाहौर मे होने उनके कॉन्सर्ट में भी हिस्सा लें. लेकिन तलत ने नूरजहां को बिजी शेड्यूल होने की वजह से मना कर दिया था. नूरजहां को लगा कि शायद पैसों की वजह से ऐसा हो और उन्होंने तलत को एक ब्लैंक चेक भेजा और कहा कि इसमें आप अपनी मर्जी से रुपये भर लीजिए. लेकिन तलत ने फिर भी विनम्रता से उन्हें मना कर दिया.

Advertisement

बाद में 1982 में नूरजहां भारत आईं और फिर तलत से मुलाकात की. इस किस्से का जिक्र तलत महमूद पर बनी वेबसाइट में है जो उनके बेटे ने शुरू की थी.

जिनकी आवाज ने बनाया दीवाना...

तलत महमूद को गजल और सैड सॉन्गस के लिए याद किया जाता है. उनके गाए शाम-ए गम की कसम, ऐ दिल मुझे ऐसी जगह ले चल जहां कोई न हो जैसे गाने आज भी उनकी आवाज को ताजा कर जाते हैं. तलत महमूद ने देव आनंद के लिए जाएं तो जाएं कहां, राज कपूर के लिए मैं दिल हूं इक अरमान भरा या तुमको फुरसत हो मेरी जान इधर देख तो लो और दिलीप कुमार के लिए ऐ मेरे दिल कहीं और चल या ये हवा ये रात ये चांदनी जैसे गाने गाए.

1951 में बांग्ला फिल्मों की हीरोइन लतिका मलिक से शादी करने के बाद उनका जीवन काफी खुशहाल रहा. 70 के दशक में तलत महमूद गजलों को लेकर फेमस हुए उस समय कॉन्सर्ट करना बहुत बड़ी बात होती थी. बेहतरीन आवाज के मालिक कहे जाने वाले तलत 9 मई, 1998 को इस दुनिया को अलविदा कह गए.

Advertisement
Advertisement