scorecardresearch
 

Happy birthday अमोल पालेकर, देखें, उनके 10 सुपरहिट गाने

बॉलिवुड के मशहूर अभिनेता और निर्देशक अमोल पालेकर आज 70 साल के हो गए. उनका जन्म 24 नवंबर 1944 को मुंबई में हुआ था. 1971 में मराठी फिल्म से सिल्वर स्क्रीन पर आने वाले अमोल करीब डेढ़ दशक तक छाए रहे.

Advertisement
X
amol palekar
amol palekar

बॉलिवुड के मशहूर अभिनेता और निर्देशक अमोल पालेकर आज 70 साल के हो गए. उनका जन्म 24 नवंबर 1944 को मुंबई में हुआ था. 1971 में मराठी फिल्म से सिल्वर स्क्रीन पर आने वाले अमोल करीब डेढ़ दशक तक छाए रहे. निर्देशक बासु चटर्जी और ऋषिकेश मुखर्जी के साथ उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में की. गोलमाल के लिए तो उन्हें बेस्ट एक्टर का फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिला था. पेंटर से एक्टर बने अमोल ने 1986 तक फिल्मों में काम किया और फिर निर्देशन में हाथ आजमाने के लिए अभिनय छोड़ दिया था.
अमोल पालेकर के 10 सुपरहिट सॉन्ग

Advertisement

1- न बोले तुम न मैंने कुछ कहा
फिल्म- बातों बातों में
स्वर- आशा भोंसले और अमित कुमार

2- गोरी तेरा गांव बड़ा प्यारा
फिल्म- चितचोर
स्वर- यशुदास

3- तू जो मेरे सुर में सुर मिला दे
फिल्म- चितचोर
स्वर- यशुदास और हेमलता

4- आने वाला पल जाने वाला है
फिल्म- गोलमाल
स्वर- किशोर कुमार

5- दो दीवाने शहर में
फिल्मः घरौंदा (1977)
स्वरः भूपिंदर सिंह और रूना लैला

6- जानेमन जानेमन तेरे दो नयन
फिल्म- छोटी सी बात
स्वर- यशुदास और आशा भोंसले

7- जब दीप जले आना, जब शाम ढले आना
फिल्म- चितचोर
स्वर- यशुदास और हेमलता

8- एक बात कहूं गर मानो तुम
फिल्म-गोलमाल
स्वर- लता मंगेशकर

9- आज से पहले, आज से ज्यादा
फिल्म-चितचोर
स्वर-यशुदास

10- सुनिए, कहिए कहिए
फिल्म- बातों बातों में
स्वर- किशोर कुमार और आशा भोंसले

Advertisement
Advertisement