scorecardresearch
 

सुपरहिट एक्ट्रेस काजोल के B'day पर जानें उनकी कुछ खास बातें...

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकाराओं में से एक 'काजोल' का आज यानी 5 अगस्त को जन्मदिन है. आइए जानते हैं इनकी कुछ खास बातें...

Advertisement
X
Kajol
Kajol

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकाराओं में से एक 'काजोल' का आज यानी 5 अगस्त को जन्मदिन है. काजोल ने फिल्म 'बाजीगर', 'गुप्त', 'कुछ कुछ होता है', 'माय नेम इज खान', कभी खुशी कभी गम जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.

अभी तक 11 फिल्मफेयर नॉमिनेशंस में काजोल को 5 बार विनर भी घोषित किया गया है. आइए जानते हैं बॉलीवुड की इस सुपरहिट एक्ट्रेस के जन्मदिन पर कुछ खास बातें:

Advertisement

1. काजोल का जन्म मुंबई (महाराष्ट्र) में 5 अगस्त 1974 को हुआ था.

2. काजोल को जन्म के वक्त 'काजोल मुखर्जी' नाम दिया गया था. उनके दोस्त और करीबी लोग उन्हें 'काजल' के नाम से भी पुकारते हैं.

3. काजोल की मां 'तनूजा' हिंदी फिल्मों की मशहूर अदाकारा रह चुकी हैं और उनकी मौसी 'नूतन' ने भी बेहतरीन फिल्मों में काम किया था.

4. काजोल की बहन तनीशा मुखर्जी हैं और उनके चचेरे भाई बहनो में रानी मुखर्जी, अयान मुखर्जी और मोहनीश बहल भी आते हैं.

5. काजोल ने फेमस एक्टर अजय देवगन के साथ शादी की है और इनके दो बच्चे 'युग' और 'न्यासा' हैं.

6. काजोल ने 1992 में राहुल रवैल की फिल्म 'बेखुदी' से बॉलीवुड में कदम रख था जो की बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.

Advertisement

7. काजोल की 1993 में शाहरुख खान के साथ रिलीज अब्बास मस्तान की फिल्म 'बाजीगर' ने दर्शकों का ध्यान उनकी तरफ आकर्षित किया. इस फिल्म के बाद काजोल की शाहरुख के साथ एक से बढ़कर एक फिल्में जैसे 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'करण अर्जुन', 'कुछ कुछ होता है', और 'कभी खुशी कभी गम' आई और ये सब सुपरहिट फिल्में कहलाईं.

8. काजोल ने शादी के बाद 2001 में फिल्मों से ब्रेक ले लिया था और अपने परिवार को वक्त दे रही थी, फिर लगभग 5 साल बाद 2006 में आमिर खान के साथ फिल्म 'फना' में काजोल ने वापसी की.

9. फिल्म 'गदर' के लिए ऑरिजिनल चॉइस काजोल ही थी लेकिन किन्ही कारणों से वह रोल अमीषा पटेल के पास गया.

10. काजोल फिल्म 'दिल से' में शाहरुख खान के ऑपोजिट होने वाली थी लेकिन बाद में वह किरदार मनीषा कोइराला ने निभाया.

इनपुट: IMBD, Wikipedia

Advertisement
Advertisement