scorecardresearch
 

अनुराधा पौडवाल Happy Birthday, जानें उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें

अनुराधा पौडवाल का नाम यूं तो किसी परिचय का मोहताज नहीं है, लेकिन संगीत जगत में उनकी मीठी आवाज ने विशेष पहचान बना ही ली. आज इस सुरीली गायि‍का का जन्‍मदिन है.

Advertisement
X
Singer Anuradha Paudwal
Singer Anuradha Paudwal

अनुराधा पौडवाल का नाम यूं तो किसी परिचय का मोहताज नहीं है, लेकिन संगीत जगत में उनकी मीठी आवाज ने विशेष पहचान बना ही ली. आज इस सुरीली गायि‍का का जन्‍मदिन है.

Advertisement


इंडियन फिल्‍म इंडस्‍ट्री की बेहतरीन सिंगर्स की लिस्‍ट में शामिल अनुराधा का बचपन मुंबई में बीता, जिस वजह से उनका रुझान शुरू से फिल्मों की तरफ रहा. आइए इस सुरीली शख्‍सियम की जिंदगी के बारे में जाने कुछ खास बातें:

1. अनुराधा पौडवाल  की गायकी की शुरुआत 1973 में फिल्म 'अभिमान' से हुई. इस फिल्‍म में अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी लीड रोल में नजर आए थे. जिसमें उन्होंने जया के लिए एक श्लोक गीत गाया था.

2. इसके बाद साल 1976 में फिल्म 'कालीचरण' में भी अनुराधा ने  गाना गाया, लेकिन सोलो गाने की शुरुआत उन्होंने फिल्म 'आप बीती' से की. इस फिल्म का संगीत लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने दिया, जिनके साथ अनुराधा ने और भी कई मशहूर गाने गाए.

3. 27 अक्टूबर, 1954 को जन्मीं अनुराधा ने बॉलीवुड को कई ह‍िट गाने दिए. जिनमें  'धक-धक करने लगा' (बेटा), 'तू मेरा हीरो' (हीरो), 'हम तेरे बिन' (सड़क), 'मैया यशोदा' (हम साथ साथ हैं), 'जिस दिन तेरी मेरी बात' (मुस्कान), 'चाहा है तुझको' (मन), 'एक मुलाकात जरूरी है सनम' (सिर्फ तुम) और 'दो लफ्जो में' (ढाई अक्षर प्रेम के) जैसे फेमस गाने आज भी लोगों की जुबां पर मौजूद है.

Advertisement

4. निजी जिंदगी की घटनाओं के बावजूद भी अनुराधा ने अपने करियर को नीचे नहीं आने दिया. पति की अचानक हुई मौत की वजह से अनुराधा पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा था, लेकिन वह फिर भी टी-सीरीज के साथ मिलकर एक-से-एक गीत देती रहीं.

5. फिल्मों में अपनी सफल गायकी के बाद उन्होंने सिर्फ टी-सीरीज कंपनी के लिए ही गाने का फैसला लिया.

6.  टी-सीरीज के साथ कॉन्‍ट्रैक्‍ट का नतीजा यह हुआ कि टी-सीरीज कंपनी के उस समय के सभी भक्ति गानों और ऑडियो कैसेट्स में अनुराधा की ही आवाज होने लगी. लेकिन इसका फायदा उनकी कंपीटीटर्स को हुआ, जिन्होंने उनकी गैर मौजूदगी में फिल्मों में अधिक गाने गाना शुरू कर दिया.


- इनपुट आईएएनएस

Live TV

Advertisement
Advertisement