scorecardresearch
 

Happy Birthday: देखें, He-Man धर्मेंद्र के 5 धांसू डायलॉग

बॉलीवुड के 'ही-मैन' कहे जाने वाले धर्मेंद्र आज 79 साल के हो गए हैं. उनका जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के नसराली में हुआ था. धर्मेंद्र ने 1960 में 'दिल भी तेरा, हम भी तेरे' फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसके लिए उन्हें 51 रुपये साइनिंग अमाउंट मिला था.

Advertisement
X
Dharmendra
Dharmendra

बॉलीवुड के 'ही-मैन' कहे जाने वाले धर्मेंद्र आज 79 साल के हो गए हैं. उनका जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के नसराली में हुआ था. धर्मेंद्र ने 1960 में 'दिल भी तेरा, हम भी तेरे' फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसके लिए उन्हें 51 रुपये साइनिंग अमाउंट मिला था.

Advertisement

धर्मेंद्र को फिल्मों से किस कदर लगाव है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह अपना 79वां बर्थडे मनाने की बजाय 'सेकेंड हैंड हसबैंड' की शूटिंग कर रहे हैं. जब छोटे थे तो घर से निकलते थे स्कूल जाने के लिए, लेकिन पहुंच जाते थे सिनेमा हॉल. शायद यही कारण रहा कि फिल्मी बैकग्राउंड नहीं होने के बावजूद उन्होंने बॉलीवुड में नई ऊंचाइयों को छुआ और 'सत्यकाम', 'पत्थर के फूल', 'चुपके-चुपके', 'शोले', 'अनपढ़' और 'बंदिनी' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया. वह शानदार होने के साथ ही अपने जमाने के स्टाइल आइकॉन भी रहे. धर्मेंद्र ने अपनी डायलॉग डिलीवरी न जाने कितने सीन्स को अमर कर दिया. आइये जानते हैं धर्मेंद्र के 5 धांसू डायलॉग्स...

1- एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी
फिल्म- लोफर

2- कूद जाऊंगा फांद जाऊंगा मर जाऊंगा
फिल्म- शोले

3- मेरी औलाद को ये हिसाब नहीं चुकाना पड़ेगा
फिल्म- गुलामी

Advertisement

4- हम गरीब अपना मुकद्दर खुद लिखते हैं
फिल्म- हम से ना टकराना

5- ये पंजाब का पंजा है

फिल्म-लोहा

Advertisement
Advertisement