बॉलीवुड में 'सीरियल किसर' के नाम से मशहूर इमरान हाशमी 24 मार्च को मुंबई में पैदा हुए थे. निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट के भतीजे इमरान मंगलवार को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. एक्टर बनने से पहले इमरान ने विक्रम भट्ट को फिल्म 'राज' में असिस्ट किया था. फिर बतौर एक्टर इमरान की पहली फिल्म 2003 में 'फूटपाथ' आई.
अपनी एक्टिंग से ज्यादा किसिंग सीन के लिए पहचाने जाने वाले इमरान हाशमी को 2004 में 'मर्डर' ने रातों-रात स्टार बना दिया. उसके बाद 'आवारापन', 'जन्नत', 'द डर्टी पिक्चर', 'शंघाई' समेत कई सफल और असफल फिल्में इमरान की झोली में आईं. खास बात यह रही कि इन सभी फिल्मों में इमरान के बेफिक्र अंदाज को दर्शकों ने खूब सराहा. एक और दिलचस्प बात यह कि कहानी और एक्टिंग से इतर हाशमी की फिल्मों के सॉन्ग हमेशा ही सुपरहिट रहे हैं. तो आइए एक नजर डालते हैं बर्थडे ब्वॉय इमरान हाशमी की फिल्मों के ऑल टाइम हिट गानों पर..
फिल्म : फुटपाथ (सारी रात तेरी याद )
फिल्म : मर्डर (भीगे होंठ तेरे)
फिल्म : जहर (अगर तुम मिल जाओ)
फिल्म : आशिक बनाया आपने (आशिक बनाया आपने)
फिल्म : कलयुग (आदत सी)
फिल्म : अक्सर (झलक दिखला जा)
फिल्म : गैंगस्टर (तू ही मेरी शब)
फिल्म : द किलर (तेरी यादों में)
फिल्म : तुम मिले (तुम मिले)
फिल्म : आवारापन (तो फिर आओ)