scorecardresearch
 

हॉलीवुड के 'जेम्स बॉन्ड' पियर्स ब्रॉसनन के बर्थडे पर जानें उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

हॉलीवुड के बेस्ट 'जेम्स बॉन्ड' पियर्स ब्रॉसनन का आज यानी 16 मई को जन्मदिन है. आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें.

Advertisement
X
पियर्स ब्रॉसनन
पियर्स ब्रॉसनन

Advertisement

हमने हॉलीवुड में यूं तो कई 'जेम्स बॉन्ड' देखे हैं लेकिन पियर्स ब्रॉसनन जैसा स्टाइल और पर्सनैलिटी कम ही दिखी. हॉलीवुड के इस जाने माने एक्टर पियर्स ब्रॉसनन का आज यानी 16 मई को जन्मदिन है. आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें.

1. आयरिश एक्टर और जेम्स बॉन्ड सीरीज को बुलंदियों तक पहुंचाने वाले पियर्स ब्रेंडन ब्रॉसनन का जन्म 1953 में आज ही के दिन यानी 16 मई को आयरलैंड में हुआ था.

2. पियर्स ब्रॉसनन ने आज से 37 साल पहले सेंटेनियल के साथ टीवी पर अपना करियर शुरू किया, जो आज भी याद किया जाता है.

3. पियर्स ब्रॉसनन 'जेम्स बॉन्ड' का किरदार अदा करने वाले पांचवें एक्टर हैं जिनकी फिल्मों का जादू 1995 से 2002 तक चला.

4. पियर्स ब्रॉसनन साल 2001 से अब तक यूनिसेफ आयरलैंड के दूत हैं.

Advertisement

5. वह सबसे खतरनाक बॉन्ड माने जाते हैं जिन्होंने 'गोल्डन आई' फिल्म में 47 लोगों को मार गिराया था.

6. पियर्स ब्रॉसनन ने 16 साल की उम्र में स्कूल छोड़ने के बाद कमर्शियल इलस्ट्रेशन की ट्रेनिंग ली थी.

7. पियर्स ब्रॉसनन का मानना है कि भले ही दुनिया आप में यकीन न रखे लेकिन आपको खुद पर हमेशा भरोसा रखना चाहिए.

सौजन्य: Newsflicks

Advertisement
Advertisement