scorecardresearch
 

सुंदर काया वाली कीर्ति रेड्डी Happy Birthday

बॉलीवुड फिल्म 'प्यार,इश्क और मोहब्बत', 'तेरा जादू चल गया' और 'बधाई हो बधाई' जैसी फिल्मों में नजर आईं एक्ट्रेस कीर्ति रेड्डी का आज जन्मदिन है.

Advertisement
X
Keerthi Reddy
Keerthi Reddy

बॉलीवुड फिल्म 'प्यार, इश्क और मोहब्बत', 'तेरा जादू चल गया' और 'बधाई हो बधाई' जैसी फिल्मों में नजर आईं एक्ट्रेस कीर्ति रेड्डी का आज जन्मदिन है.

Advertisement

बॉलीवुड के अलावा कीर्ति मुख्य तौर से तमिल और तेलुगू फिल्मों में एक्टिव रहीं. इसके अलावा कीर्ति ने कन्नड़ भाषा में भी एक फिल्में की. कीर्ति का जन्म हैदराबाद के तेलंगाना में हुआ. उनकी मां ड्रेस डिजाइनर हैं. इसके अलावा कीर्ति के दादा गंगा रेड्डी तेलंगाना के निजामाबाद के एमपी रह चुके हैं. कीर्ति ने अपनी स्कूली शिक्षा बेंगलुरु के कनकापुरा के 'द वैली स्कूल' से ली. इसके अलावा उन्होंने 'सेंट जॉसेफ पब्ल‍िक स्कूल' से भी पढ़ाई की. महज 8 साल की उम्र में ही कीर्ति ने भरतनाट्यम में महारथ हासिल कर ली थी. इसके बाद कीर्ति ने टोरंटो की 'रयरसन यूनिवर्सिटी' से अपनी आगे की पढ़ाई पूरी की.

फिल्मी करियर
कीर्ति ने 2000 में फिल्म 'तेरा जादू चल गया' से बॉलीवुड में कदम रखा. इसके बाद कीर्ति ने एक्टर अर्जुन रामपाल स्टारर फिल्म 'प्यार, इश्क और मोहब्बत' में भी अभि‍नय किया. इसके बाद आखिरी बार कीर्ति बॉलीवुड फिल्म 'बधाई हो बधाई' में नजर आईं. बॉलीवुड में अपने पैर न जमा पाने के कारण कीर्ति तमिल, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में एक्टिव नजर आईं. कीर्ति ने 2002 में 'सुपरस्टार' नाम की कन्नड़ फिल्म की. उसके बाद 2004 में कीर्ति ने तेलुगू फिल्म 'अर्जुन' में अभिनय किया. इसके लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला.

Advertisement

कीर्ति की पर्सनल लाइफ की बात करें तो कीर्ति ने 2004 में सुपरस्टार नागार्जुन के भतीजे एक्टर सुमनाथ से शादी की. लेकिन 2006 में दोनों के बीच तलाक हो गया. उसके बाद कीर्ति फिर से शादी के बंधन में बंधी और अब कीर्ति का एक बेटा भी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement