scorecardresearch
 

फिल्मों में आने से पहले केमिकल इंजीनियर थे नागेश कुकुनूर

निर्माता निर्देशक नागेश कुकुनूर का आज बर्थ डे है. इनका जन्म 30 मार्च 1967 को हैदराबाद में हुआ था. आइये जानते हैं उनकी कुछ दिलचस्प बातें.

Advertisement
X
निर्माता निर्देशक नागेश कुकुनूर
निर्माता निर्देशक नागेश कुकुनूर

निर्माता निर्देशक नागेश कुकुनूर का आज बर्थ डे है. इनका जन्म 30 मार्च 1967 को हैदराबाद में हुआ था. आइये जानते हैं उनकी कुछ दिलचस्प बातें.

Advertisement

* नागेश कुकुनूर अपनी कई खास फिल्मों के लिए प्रसिद्ध हैं. हैदराबाद ब्लूज (1998), रॉकफोर्ड (1999), इकबाल (2005), आशायें (2010), लक्ष्मी (2014), और मराठी फिल्म धनक (2015) इनकी बेहतरीन फिल्में हैं.

* नागेश को फिल्म 'इकबाल' के लिए सामाजिक मुद्दे पर बनाई गई फिल्म का नेशनल अवार्ड मिला था.

* नागेश कुकुनूर फिल्मों में आने से पहले एक केमिकल इंजीनियर थे.

* निर्देशक के अलावा नागेश स्क्रिप्ट राइटर, प्रोड्यूसर, सिंगर और एक अच्छे एक्टर भी हैं.

* नागेश वैसे तो साउथ के रहने वाले हैं लेकिन बचपन से ही किशोर कुमार के गीतों के कायल हैं और बहुत अच्छा गाना भी गाते हैं. यही कारण है की फिल्म 'मोड़' में रघुवीर यादव को किशोर कुमार का गाना गाने वाला किरदार दिया था.

* अंतर्राष्ट्रीय स्टार पर नागेश कुकुनूर को अपनी फिल्मों 'हैदराबाद ब्लूज', 'लक्ष्मी' और 'धनक' के लिए भी अवार्ड मिले हैं.

Advertisement

* नागेश की फिल्म '3 दीवारें' को साल 2004 की बेस्ट स्टोरी का फिल्मफेयर अवार्ड दिया गया था.

* अपने इंजीनियरिंग के करियर से मिले हुए पैसे को नागेश ने USA में फिल्म 'हैदराबाद ब्लूज' बनाने में खर्च किया था.

* नागेश कुकुनूर अक्सर अपनी फिल्मों में एक्टिंग करते हुए भी नजर आते हैं जैसे 'हैदराबाद ब्लूज', 'रॉकफोर्ड', 'बॉलीवुड कालिंग', '3 दीवारें', 'डोर', और हाल ही में आई फिल्म 'लक्ष्मी'.

Advertisement
Advertisement