scorecardresearch
 

बर्थडे पर सिद्धार्थ मल्‍होत्रा ढूंढ रहे हैं गर्लफ्रेंड

अपनी पहली ही फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपने चार्म का जलवा बिखेरने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा आज अपना 29वां बर्थडे मना रहे हैं.

Advertisement
X
सिद्धार्थ मल्‍होत्रा
सिद्धार्थ मल्‍होत्रा

अपनी पहली ही फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपने चार्म का जलवा बिखेरने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा आज अपना 29वां बर्थडे मना रहे हैं.

Advertisement

लाखों लड़कियों को अपनी क्यूट स्माइल और मासूम नजरों से अपना दीवाना बनाने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्म 16 जनवरी 1985 को सुनील और रीमा मल्होत्रा के घर हुआ. सेंट जेवियर से स्‍कूल की पढ़ाई खत्‍म करने के बाद सिद्धार्थ ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया. हालांकि उनका पढ़ाई में ज्यादा मन नहीं लगता था. कॉलेज के दौरान सिद्धार्थ ने एनआईआईटी और पैंटालूंस जैसे ब्रांड्स के लिए विज्ञापन भी किए. लेकिन उनकी चाहत तो हीरो बनने की थी.

साधारण मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखने वाले सिद्धार्थ की एक्टर बनने की यही चाहत उन्‍हें मायानगरी मुंबई में ले आई. इसे आप उनका गुड लक ही कहेंगे कि जहां एक तरफ मुंबई में स्ट्रगल कर रहे एक्टर्स बड़ी ही दिक्कतों से अपना गुजारा करते हैं, वहीं समय-समय पर मिलते विज्ञापन और मॉडलिंग असाइनमेंट्स ने सिद्धार्थ को मायूस नहीं होने दिया और उनकी गाड़ी कभी पटरी से नहीं उतरी. एक बार फिर किस्‍मत सिद्धार्थ पर मेहरबान हुई और उन्हें धर्मा प्रोडक्शन्स की फिल्म 'माई नेम इज खान' में असिस्टेंट डायरेक्टर का काम मिल गया.

Advertisement

करण जौहर को असिस्ट करते-करते सिद्धार्थ ने ना सिर्फ डायरेक्शन के गुर सीखे बल्कि उनमें छिपे एक्टिंग टैलेंट को भी करण ने पहचाना और उन्‍होंने सिद्धार्थ को ऑफर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर'. इस फिल्म को न सिर्फ क्रिटिक्स ने सराहा बल्कि बॉक्स-ऑफिस पर भी इस फिल्म ने अच्‍छी कमाई की. इस फिल्म से सिद्धार्थ रातों-रात स्टार बन गए. इस फिल्म के लिए सिद्धार्थ को फिल्मफेयर सहित लगभग सभी बड़े अवार्ड्स के लिए नॉमिनेशन मिला. हालांकि उन्हें सिर्फ बेस्ट डेब्‍यूटांट का स्‍क्रीन अवॉर्ड मिला.

अगले महीने सिद्धार्थ और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'हंसी तो फंसीं' रिलीज होने जा रही है और उसके बाद आएगी 'द विलन'. सिद्धार्थ एक अच्छे एक्टर तो हैं ही, इसलिए उनके फैन्स की उम्मीदें और बढ़ गई हैं. अब यह तो समय ही बताएगा कि सिद्धार्थ उन उम्मीदों पर कितने खरे उतरते हैं.

वैसे अपने मासूम और हॉट लुक्स की बदौलत सिद्धार्थ लाखों लड़कियों के दिल के चोर तो बन ही गए हैं. हालाकिं आज तक सिर्फ दो ही लडकियां उनके दिल को चुरा पाईं हैं. जी हां, स्कूल के दिनों में सिद्धार्थ की एक गर्लफ्रेंड हुआ करती थी जिसके लिए वो काफी सीरियस भी थे. लेकिन जैसा की ज्यादातर लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप्स के साथ होता है, सिद्धार्थ के मुंबई आने के बाद उनका ब्रेक-अप हो गया.

Advertisement

इसके बाद 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' की शूटिंग के दौरान सिद्धार्थ एक साउथ अफ्रीकन लड़की को डेट कर रहे थे. लेकिन ये अफेयर भी लंबा नहीं चला. अब आलम यह है कि सिद्धार्थ सिंगल हैं और अपने लिए एक गर्लफ्रेंड ढूंढ रहे हैं. चलिए उनकी इस तलाश के लिए हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं. हम आशा करते हैं कि सिद्धार्थ का यह बर्थडे उनके सिंगलहुड के साथ यह आखिरी बर्थडे हो.

Advertisement
Advertisement