बॉलीवुड के 'शोमैन' कहे जाने वाले दिवंगत एक्टर-डायरेक्टर राज कपूर की आज 90वीं जयंती है. उनका जन्म 14 दिसंबर 1924 को पेशावर (पाकिस्तान) में हुआ था. राज कपूर की फिल्मों के कई गीत बेहद लोकप्रिय हुए, जिनमें 'मेरा जूता है जापानी' (श्री 420), 'आवारा हूं' (आवारा), 'जीना यहां, मरना यहां' (मेरा नाम जोकर) बेहद मशहूर हैं. आइये देखते हैं उनकी फिल्मों के 5 सुपरहिट गाने...
1- मेरा जूता है जापानी
फिल्म-(श्री 420)
सिंगर- मुकेश
2- आवारा हूं
फिल्म- आवारा
सिंगर- मुकेश
3-जीना यहां मरना यहां
फिल्म- मेरा नाम जोकर
सिंगर- मुकेश
4-दुनिया बनान वाले क्या तेरे मन में समाई
फिल्म- तीसरी कसम
सिंगर- मुकेश
5-इक दिन बिक जाएगा माटी के मोल
फिल्म- धरम-करम
सिंगर- मुकेश और सुषमा श्रेष्ठ