बॉलीवुड की बंगाली बाला रानी मुखर्जी आज ही के दिन मुंबई में मुखर्जी परिवार में पैदा हुईं थी. रानी ने बॉलीवुड में 1997 में फिल्म 'राजा की आएगी बारात' से डेब्यू किया था. रानी ने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा. रानी ने 7 फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते हैं. हाल ही में आई उनकी फिल्म 'मर्दानी' में भी उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई. रानी ने हाल ही में प्रोड्यूसर और डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा से शादी रचा ली. आइए सुनते हैं रानी मखर्जी के 10 सुपरहिट गाने...
फिल्म : गुलाम ( आती क्या खंडाला )
फिल्म : हैलो ब्रदर (तेरी चुनरिया )
फिल्म : साथिया (चुपके से )
फिल्म : चलते चलते (चलते चलते )
फिल्म : हम - तुम (लड़की क्यों )
फिल्म : बंटी और बबली (चुप चुप के )
फिल्म : पहेली (फिर रात कटी )
फिल्म: कभी अलविदा न कहना (कभी अलविदा न कहना )
फिल्म : अईया (आगा बाई)