शर्मिला टैगोर आज 70 साल की हो गईं. 'अराधना', 'मौसम', 'चुपके-चुपके', 'सफर' जैसी बेहतरीन फिल्मों के जरिये बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाली शर्मिला का जन्म 8 दिसंबर 1944 को हैदराबाद में हुआ था. 1959 में सत्यजीत रे के निर्देशन में बंगाली फिल्म 'अपूर संसार' से उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. शर्मिला को बॉलीवुड में शक्ति सामंत ने बड़ा ब्रेक दिया.
शम्मी कपूर के साथ उन्हें 'कश्मीर की कली' में काम करने का मौका मिला, जिसने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया. इसके बाद उन्होंने शक्ति सामंत के साथ कई 'अराधना' और 'एन ईवनिंग इन पेरिस' जैसी सुपरहिट फिल्मों में भी काम किया. शक्ति सामंत ने राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर की जोड़ी बनाई, जिसका जादू आज बरकरार है.
1967 में आई 'एन ईवनिंग इन पेरिस' में शर्मिला टैगोर ने बिकिनी पहनी थी. उस दौर में यह आसान बात नहीं थी. यह फिल्म जब रिलीज हुई, तब तक शर्मिला टैगोर की मंसूर अली खान पटौदी से सगाई हो चुकी थी और माना जा रहा था कि नवाब खानदान उनसे रिश्ता तोड़ लेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
शर्मिला टैगोर के 10 सुपरहिट सॉन्ग
1- कोरा कागज था ये मन मेरा
फिल्म- अराधना
सिंगर- किशोर कुमार, लता मंगेशकर
2- दीवाना हुआ बादल
फिल्म- कश्मीर की कली
सिंगर- मोहम्मद रफी और आशा भोंसले
3- हम थे जिनके सहारे
फिल्म- सफर
सिंगर- लता मंगेशकर
4- किसी राह में किसी मोड़ पर
फिल्म- मेरे हमसफर
सिंगर- लता मंगेशकर और मुकेश
5- अबके सजन सावन में
फिल्म- चुपके-चुपके
सिंगर- लता मंगेशकर
6- दिल ढूंढता है
फिल्म- मौसम
सिंगर- लता मंगेशकर और भूपेंद्र
7- जरा हौले-हौले चलो मोरे साजना
फिल्म-सावन की घटा
सिंगर- आशा भोंसले
8- वादा करो नहीं छोड़ोगी तुम मेरा साथ
फिल्म- आ गले लग जा
सिंगर- किशोर कुमार, आशा भोंसले
9- कितनी अकेली कितनी तन्हा
फिल्म-तलाश
सिंगर- लता मंगेशकर
10- चलो सजना
फिल्म- मेरे हमदम मेरे दोस्त
सिंगर- लता मंगेशकर