scorecardresearch
 

बर्थडे पर सुशांत सिंह राजपूत ने फैन्‍स को दिया शादी का तोहफा

बैकग्राउंड डांसर से टीवी कलाकार और छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक का सफर तय करने वाले घर-घर के चहेते सुशांत सिंह राजपूत आज अपना 28वां बर्थडे मना रहे हैं.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

बैकग्राउंड डांसर से टीवी कलाकार और छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक का सफर तय करने वाले घर-घर के चहेते सुशांत सिंह राजपूत आज अपना 28वां बर्थडे मना रहे हैं.

Advertisement

बिहार की राजधानी पटना में जन्मे सुशांत के पिता एक सरकारी कर्मचारी हैं. 12 साल पहले वे परिवार सहित दिल्ली आकर बस गए. सुशांत ने स्कूल के बाद दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में एडमिशन लिया. लेकिन उनका सपना तो पर्दे पर एक्टिंग कर लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने का था. इसी सपने को साकार करने के लिए सुशांत ने इंजीनियरिंग के तीसरे साल में ही पढाई छोड़ दी और मुंबई रवाना हो गए.

सुशांत में हुनर की कोई कमी नहीं है और शायद इसीलिए उन्हें कभी काम मिलने में भी मुश्किल नहीं हुई. सुशांत ने बैकग्राउंड डांसर के तौर पर कॉमनवेल्थ गेम्स और फिल्मफेयर जैसे इवेंट्स में भाग लिया. यही नहीं वे नादिरा बब्बर के थिएटर ग्रुप और बैरी जॉन्स की ड्रामा क्लास से भी जुड़े रहे. इसी दौरान सुशांत को एहसास हुआ की वी जिंदगी भर सिर्फ एक्टिंग करना चाहते हैं.

Advertisement

देखते ही देखते सुशांत को बालाजी टेलेफिल्म्स का सीरियल 'किस देश में है मेरा दिल' के लिए साइन किया गया. सुशांत की दमदार एक्टिंग देखकर एकता कपूर ने उन्हें बालाजी टेलेफिल्म्स के नए सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में मुख्य भूमिका के लिए साइन किया. इसके बाद तो सुशांत ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. और वो धीरे-धीरे कामयाबी की सीढियां चढ़ते गए. सुशांत ने 'जरा नाच के दिखा' और 'झलक दिखला जा' जैसे डांस रिएलिटी शोज़ में भी अपने नच का लोहा मनवाया. वे 'झलक दिखला जा' के चौथे सीजन के रनर अप रहे.

फिल्मों में किस्मत आजमाने के लिए 2011 में सुशांत ने 'पवित्र रिश्ता' छोड़ दिया. इसी बीच उन्होंने अभिषेक कपूर की फिल्म 'काई पो चे' के लिए ऑडिशन दिया और लीड रोल पाने में कामयाब रहे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों और क्रिटिक्स की खूब तालियां बंटोरी. इसके बाद सुशांत और परिणीति की फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' ने टिकट खिड़की पर दस्तक दी और दर्शकों के एक खास तबके को यह फिल्म बेहद पसंद भी आई.

सुशांत ने इन दोनों ही फिल्मों में बेहतरीन काम किया और माया नगरी में अपनी जगह बना ली. डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी की 'ब्योमकेश बख्‍शी' राजकुमार हिरानी की 'पीके' सुशांत सिंह राजपूत की कुछ आने वाली फिल्में हैं. जिनके लिए पहले से ही चर्चा गर्म है कि सुशांत एक बार फिर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा कर रहेंगे. खैर, यह जानने के लिए तो अभी हमें इंतजार करना होगा.

Advertisement

सुशांत एक अच्‍छे अभिनेता तो हैं ही साथ ही सच्‍चे आशिक भी हैं. तभी तो गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे के साथ ब्रेकअप की ढेर सारी अफवाहों के बाद भी उनका रिश्‍ता अब तक कायम है. आपको बता दें कि टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' के दौरान सुशांत को अपनी को-स्टार अंकिता लोखंडे से इश्क हुआ. दोनों को अपनी खूबसूरत ऑनस्क्रीन और ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री के चलते 'बेस्ट जोड़ी' के कई टीवी अवॉर्ड्स भी मिले.

सुशांत और अंकिता लिव-इन रिलेशन में रहते हैं. वैसे खबर यह है कि दोनों ने उज्‍जैन में गुपचुप तरीके से शादी कर ली है, लेकिन अपने करियर को देखते हुए अब तक इस पर चुप्‍पी साधे हुए हैं.

Advertisement
Advertisement