आज मशहूर गायक उदित नारायण का जन्मदिन है. उदित नारायण का जन्म 1 दिसंबर 1955 को नेपाल के भारदहा जिले में हुआ था. उदित ने 90 के दशक में आमिर खान, सलमान खान, शाह रुख खान और अक्षय कुमार के लिए एक से बढ़कर एक गीत गाए और 3 बार नेशनल अवॉर्ड्स के साथ-साथ 5 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीते.
उदित नारायण को भारत सरकार की तरफ से 'पद्मश्री' सम्मान से भी सम्मानित किया गया है. हिंदी के साथ-साथ उदित नारायण ने भोजपुरी, कन्नड़, असमी, नेपाली, तमिल, तेलुगु, गढ़वाली, मलयालम, सिंधी, पंजाबी, उड़िया, मैथिलि और बंगाली भाषाओं में भी गाने गाए हैं.
उदित नारायण के जन्मदिन पर आइए सुनते हैं उनके 10 बेहतरीन गाने...
मितवा (लगान)
जाने क्यों लोग प्यार (दिल चाहता है)
ये तारा वो तारा (स्वदेस)
जादू तेरी नजर (डर)
राजा को रानी से प्यार (अकेले हम अकेले तुम)