scorecardresearch
 

बोल्‍ड वीना मलिक को हैप्‍पी बर्थ डे

अपने बोल्‍ड लुक को लेकर सुर्खियों में रहने वाली पाकिस्तानी मॉडल और एक्ट्रेस वीना मलिक का आज जन्मदिन है. आइए जानते हैं वीना के जन्‍मदिन पर उनके बारे में ये खास 10 बातें...

Advertisement
X
वीना मलिक
वीना मलिक

Advertisement

अपने बोल्‍ड लुक को लेकर सुर्खियों में रहने वाली पाकिस्तानी मॉडल और एक्ट्रेस वीना मलिक का आज जन्मदिन है. वीना मलिक बॉलीवुड और साउथ की फिल्‍मों में भी अपने जलवे बिखेर चुकी हैं. फिलहाल वीना शादी करके सेटल हो चुकी हैं और एक बच्‍चे की मां है. आइए जानते हैं वीना के जन्‍मदिन पर उनके बारे में ये खास 10 बातें...

1. वीना मलिक जन्म पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर में 26 फरवरी 1984 को हुआ था.
2. वीना के पिता का नाम मोहम्मद अली मलिक और मां जीनत मलिक है.
3. वीना ने समाजशास्त्र, मनोविज्ञान और पर्शियन में बीए की पढ़ाई की है.
4. पढ़ाई के बाद वीना ने पाकिस्तान के टीवी शोज 'प्राइम गपशप' और 'हम सब उम्मीद से हैं' में काम किया था.
5. वीना ने रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 4' में शिरकत की और उनका नाम काफी चर्चा में आ गया था.
6.वीना मलिक बिग बॉस के बाद क्रिकेट के रियलिटी शो 'बिग टॉस' का भी हिस्सा बनी और उनके अपोजिट राखी सावंत की टीम थी.
7. वीना मलिक 'वीना का विवाह' नामक एक शो का भी हिस्सा बनने वाली थी, जिसके लिए लगभग 71000 लोगों ने एंट्रीज भी भेजी थी लेकिन यह शो पहले ही बंद डिब्‍बे में चला गया.
8. फिल्‍म 'दाल में कुछ काला है' से वीना ने एक्टिंग में डेब्यू किया लेकिन फिल्म कुछ खास नहीं चली. वीना ने 'जिंदगी 50-50' फिल्म में एक वेश्या का किरदार भी निभाया, वहीं साउथ में बनी 'डर्टी पिक्चर' में सिल्क स्मिता का रोल अदा किया.
9. बिग बॉस की शूटिंग के दौरान वीना मलिक और एक्टर अश्मित पटेल के बीच अफेयर के भी चर्चे रहे.
10. वीना मलिक ने 25 दिसंबर 2013 को दुबई में एक बिजनेसमैन असद बशीर खान खत्तक से निकाह किया कर लिया. इन दोनों को एक बेटा है जिसका नाम अब्राम खान खत्तक रखा है जो शाहरुख खान के सबसे छोटे बेटे का भी नाम है.

Advertisement
Advertisement