scorecardresearch
 

जानिए नसीरुद्दीन शाह के बेटे विवान के बारे में 10 खास बातें

फिल्म 'सात खून माफ' से अपनी एक्टिंग की शुरुआत करने वाले विवान को हैप्पी बर्थडे.

Advertisement
X
विवान शाह
विवान शाह

Advertisement

आज मशहूर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के छोटे बेटे विवान शाह का जन्मदिन है, विवान ने अभी तक कई फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाई हैं, आइए उनके जन्मदिन पर जानते हैं ये खास बातें.

1. विवान शाह का जन्म 11 जनवरी 1990 में मुंबई (महाराष्ट्र) में हुआ था.

2. विवान के पिता मशहूर एक्टर नसीरुद्दीन शाह, मां अभिनेत्री रत्ना पाठक शाह और भाई एक्टर इमाद शाह हैं.

3. विवान अभिनेता शाहिद कपूर के कजिन भी हैं, क्योंकि विवान की मां रत्ना पाठक और शाहिद की सौतेली मां सुप्रिया पाठक आपस में सगी बहनें हैं.

4. विवान शाह और अभिनेता कमल हासन की बेटी अक्षरा हासन काफी करीबी दोस्त हैं और खबरों के मुताबिक दोनों के बीच प्यार का रिश्ता भी है.

5. मुंबई में छठी क्लास तक की पढ़ाई के बाद विवान ने देहरादून के 'द दून स्कूल' से ग्रेजुएशन किया है.

Advertisement

6. विवान ने साल 2011 की फिल्म 'सात खून माफ' से अपनी एक्टिंग की शुरुआत की. उसके बाद विवान ने फिल्म के डायरेक्टर विशाल भारद्वाज के साथ 3 फिल्मों की डील भी की.

7. साल 2014 में आई फराह खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' में भी विवान ने अहम किरदार निभाया था.

8. अनुराग कश्यप की साल 2015 में आई फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' में विवान ने ड्राइवर 'टोनी' का किरदार निभाया था.

9. विवान अपने बड़े भाई इमाद को अपने सबसे करीब मानते हैं क्योंकि दोनों को एक ही तरह का संगीत सुनना पसंद है.

10. विवान की अंडरवर्ल्ड डॉन पर आधारित फिल्म 'मस्तान' भी बन रही है जिसमें विवान मुंबई में भाईगीरी करते हुए नजर आएंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement