बॉलीवुड इंड्स्ट्री के मेगास्टार अमिताभ बच्चन सोशल माडिया पर कितने ज्यादा एक्टिव रहते हैं ये बात किसी से छिपी नहीं है. मौका कोई भी हो अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स के साथ जुड़े रहते हैं. दिवाली के शुभ अवसर पर सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने दिवाली सेलिब्रशन की कुछ थ्रोबैक फोटो शेयर की हैं और इसके साथ ही सभी देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं भी दी हैं.
अमिताभ बच्चन ने शेयर कीं अनसीन तस्वीरें
दिवाली सेलिब्रेशन की अनसीन थ्रोबैक तस्वीरों में त्योहारों को लेकर अमिताभ बच्चन का उत्साह साफ नजर आ रहा है. एक फोटो में अमिताभ बच्चन एक छोटी बच्ची के साथ व्हाइट कुर्ता-पायजामा पहने हुए फुलजड़ी जलाते हुए नजर आ रहे हैं. इस छोटी बच्ची को श्वेता बच्चन बताया जा रहा है. जबकि दूसरी तस्वीर में अमिताभ बच्चन जया बच्चन संग फुलजड़ी जलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. फोटो में अमिताभ और जया बच्चन की बॉन्डिंग देखते ही बनती है.
T 3530 - Diwali greetings to all .. peace prosperity and fulfilment ..🙏
दीपावली की अनेक अनेक शुभकामनाएँ ; सुख शांति समृद्धि , सदा 🌹
( please accept this as a response to all the greetings received ; it will be impossible to reply to each individually ) pic.twitter.com/JZmOkyoOY8
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 26, 2019
अमिताभ ने दिवाली की अनसीन फोटो शेयर करते हुए फैन्स को दिवाली की शुभकामनाएं भी दी हैं. अमिताभ ने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'Diwali greetings to all .. peace prosperity and fulfilment ..🙏
दीपावली की अनेक अनेक शुभकामनाएँ ; सुख शांति समृद्धि , सदा 🌹'
अमिताभ बच्चन होस्ट करेंगे दिवाली पार्टी?
फिल्मफेयर की रिपोर्ट की मानें तो बच्चन परिवार लगभग दो साल बाद अब अपने जुहू वाले घर पर दिवाली की पार्टी देने जा रहा है. इस पार्टी का इंतजार सभी को बेसब्री से था. इस खबर के साथ ही फिल्मफेयर ने इस दिवाली पार्टी में आने वाले गेस्ट की एक लिस्ट भी जारी की है, जिसमें बॉलीवुड के बड़े स्टार्स के नाम शामिल हैं. माना जा रहा है कि बच्चन परिवार के दिवाली बैश में अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना, शाहरुख खान-गौरी खान, करण जौहर, रणबीर कपूर, संजय दत्त, आलिया भट्ट, कबीर खान और अन्य कई स्टार्स शिरकत कर सकते हैं.
पिछले 2 साल में बच्चन परिवार के घर कोई दिवाली पार्टी नहीं हुई है. साल 2017 में ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता का देहांत हुआ था और पिछले साल श्वेता बच्चन नंदा के ससुर ने आखिरी सांस ली थी. इन वजहों से बच्चन परिवार में दिवाली पार्टी नहीं रखी गई.