21 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म हैप्पी एंडिंग बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को हैपी करने में नाकामयाब साबित हुई है.
पढ़ें फिल्म हैप्पी एंडिंग का रिव्यू
गोविंदा, सैफ अली खान और इलियाना डिक्रूज जैसे स्टार्स की केमिस्ट्री भी स्क्रीन पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. हालांकि फिल्म को क्रिटिक्स की ओर से ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिला, फिर भी यह फिल्म इस वीकेन्ड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में पिछड़ती नजर आई. फिल्म के तीन दिनों की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो अब तक 'हैप्पी एंडिंग' देशभर में 14.5 करोड़ की कमाई ही कर पाई है.
हालांकि इस फिल्म की टारगेट ऑडियंस शहरी दर्शक होने के बावजूद यह फिल्म मुंबई, दिल्ली और बैंगलुरू में भी लोगों को आकर्षित करने में असफल साबित हुई है. इस फिल्म में गोविंदा, इलियाना डिक्रूज, सैफ अली खान के अलावा कल्की कोचलिन, रनवीर शौरी भी नजर आए.
उधर पिछले शुक्रवार रिलीज हुई यशराज बैनर की फिल्म किल दिल ने भी बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ दिया है. दूसरे वीकएंड के बाद रणवीर, अली जफर और परिणिति चोपड़ा की यह फिल्म 29 करोड़ रुपये ही कमा पाई है.