scorecardresearch
 

फिल्‍म 'हैप्‍पी एंडिंग' का नया गाना 'जी फाड़ के' में देखें गोविंदा के ठुमके

सैफ अली खान और इलियाना डि क्रूज के बोल्ड सीन्‍स की वजह से चर्चा में आई फिल्म ‘हैप्पी एंडिंग’ का गोविंदा गाना रिलीज हो गया है. ठुमकते गोविंदा के सीन्स वाला ये गाना है ‘जी फाड़ के’. ये आपको नाइंटीज के कुर्ता फाड़ दिनों की याद दिला देगा.

Advertisement
X
Actor Govinda
Actor Govinda

सैफ अली खान और इलियाना डि क्रूज के बोल्ड सीन्‍स की वजह से चर्चा में आई फिल्म ‘हैप्पी एंडिंग’ का गोविंदा गाना रिलीज हो गया है. ठुमकते गोविंदा के सीन्स वाला ये गाना है ‘जी फाड़ के’. ये आपको नाइंटीज के कुर्ता फाड़ दिनों की याद दिला देगा. हैप्पी एंडिंग में इलियाना ने लिफ्ट लेने के लिए उतारे कपड़े

Advertisement

इस गाने को आवाज दी है दिव्या कुमार और शैफाली ने. बोल लिखे हैं आशीष पंडित ने और म्यूजिक है सचिन जिगर का. गाने में गोविंदा के अलावा फिल्म का लीड पेयर यानी सैफ और इलियाना भी नजर आएंगे. हैप्पी एंडिंग में सुपरस्टार बने हैं गोविंदा

फिल्म हैप्पी एंडिंग को डायरेक्ट किया है राज निदिमोरू और कृष्णा डीके की जोड़ी ने. 21 नवंबर को रिलीज हो रही इस फिल्म को सैफ अली खान ने प्रॉड्यूस किया है. ये कहानी है विदेश में बसे एक भारतीय मूल के स्क्रिप्ट राइटर येदु की.

सुनें देखें गोविंदा का 'जी फाड़ के'

Advertisement
Advertisement