कोई भी त्योहार बॉलीवुड के गानों के बिना अधूरा है फिर चाहे वो दीवाली हो, ईद हो या फिर जन्माष्टमी. बॉलीवुड इंडस्ट्री के फिल्ममेकर्स भी अपनी स्क्रिप्ट्स को भारतीय त्योहारों को ध्यान में रखकर बुनते हैं.
जन्माष्टमी के खास मौके पर पेश है कृष्ण राधा राधा पर बेस्ड बॉलीवुड सान्ग.
1. Woh किसना है (किसना: The Warrior poet, 2004)
2. राधा कैसे ना जले (लगान, 2001)
3. बड़ा नटखट है ये (अमर प्रेम, 1972)
4. चांदी की डाल पर (हेलो ब्रदर, 1999)
5. यशोमती मईया से बोले नंदलाला (सत्यम शिवम सुन्दरम, 1978)
6. राधा (स्टूडेंट ऑफ द ईयर, 2012)
7. गो गो गोविंदा (OMG- ओ माय गॉड, 2014)