शाहरुख खान जो भी काम करते हैं, उसमें मार्केटिंग फंडा बखूबी काम करता है. शाहरुख की नई फिल्म 'हैपी न्यू ईयर' पर भी यह बात बखूबी लागू होती है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने से एक दिन पहले फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है. इसमें फिल्म की पूरी स्टारकास्ट नजर आ रही है.
यही नहीं फिल्म की स्टारकास्ट ने अपने ओरिजिनल ट्विटर हैंडल को भी फिल्म के किरदारों ने नाम पर रख लिया है. फिल्म में दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन, बोमन ईरानी और विवान शाह लीड रोल में हैं. उन्होंने अपने ट्विटर नाम मोहिनी, चार्ली, नंदू, जग, टैमी और रोहन कर लिए हैं. फिल्म को फराह खान ने डायरेक्ट किया है.