scorecardresearch
 

फिल्‍म 'हैप्‍पी न्‍यू ईयर' की कमाई 100 करोड़ के पार

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्‍म 'हैप्‍पी न्‍यू ईयर' ने महज 3 दिन में 100 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई कर ली है.

Advertisement
X
Film Happy New Year
Film Happy New Year

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्‍म 'हैप्‍पी न्‍यू ईयर' ने महज 3 दिन में 100 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई कर ली है. Film Review: जानिए कैसी फिल्म है 'हैप्पी न्यू ईयर'

Advertisement

हाल ही में फिल्‍मों के कारोबार पर नजर रखने वाले तरन आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. और फिल्‍म के निर्माताओं ने भी इसकी पुष्‍टि की है. तरन आदर्श ने ट्विटर पर लिखा है कि, 'HNY' ने अब तक लगभग 108.86 करोड़ की कमाई कर ली है. इस फिल्‍म ने हिन्‍दी में करीब 104.10 करोड़ कमाए हैं और तेलुगु में 2.92 करोड़ और तमिल में लगभग 1.84 करोड़ की कमाए हैं यानी की अब तक हिन्‍दी समेत इन भाषाओं में 'हैपी न्‍यू ईयर' ने 108.86 करोड़ की कमाई कर ली है.

 

100 करोड़ के क्‍लब में शामिल हो चुकी इस फिल्‍म में शाहरुख और दीपिका के अलावा अभि‍षेक बच्‍चन, सोनू सूद, बोमन ईरानी और विवान शाह जैसे स्‍टार्स भी अहम भूमिका में है.

Advertisement
Advertisement