शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' ने महज 3 दिन में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. Film Review: जानिए कैसी फिल्म है 'हैप्पी न्यू ईयर'
हाल ही में फिल्मों के कारोबार पर नजर रखने वाले तरन आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. और फिल्म के निर्माताओं ने भी इसकी पुष्टि की है. तरन आदर्श ने ट्विटर पर लिखा है कि, 'HNY' ने अब तक लगभग 108.86 करोड़ की कमाई कर ली है. इस फिल्म ने हिन्दी में करीब 104.10 करोड़ कमाए हैं और तेलुगु में 2.92 करोड़ और तमिल में लगभग 1.84 करोड़ की कमाए हैं यानी की अब तक हिन्दी समेत इन भाषाओं में 'हैपी न्यू ईयर' ने 108.86 करोड़ की कमाई कर ली है.
#HappyNewYear opening weekend biz: Hindi - 104.10 cr, Telugu - 2.92 cr, Tamil - 1.84 cr. Grand total: ₹ 108.86 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 27, 2014
100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी इस फिल्म में शाहरुख और दीपिका के अलावा अभिषेक बच्चन, सोनू सूद, बोमन ईरानी और विवान शाह जैसे स्टार्स भी अहम भूमिका में है.