फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने रिलीज होने के पहले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कलेक्शन की है.
जाहिर सी बात है फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही करीब 44 करोड़ की कमाई की थी. जिसके चलते यह कयास लगाए जा रहे थे फिल्म हफ्ते के बाकी दिनों में भी अच्छी कलेक्शन करेगी. लेकिन ऐसा नहीं हो सका, शायद फिल्म ने शुरुआती दिनों में त्योहारों के चलते अच्छी कमाई की लेकिन इसके बाद फिल्म की कलेक्शन का ग्राफ नीचे गिरता नजर आ रहा है.
डायरेक्टर फराह खान द्वारा डायरेक्ट की गई यह फिल्म अभी तक साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल नहीं हो पाई है.
फिल्म की अब तक की कलेक्शन की बात करें तो एक हफ्ते में करीब 157.7 करोड़ की कमाई की है. इसके चलते यह कहा जा सकता है कि शाहरुख की यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म है. इससे पहले अब तक की शाहरुख की सबसे ज्यादा
कमाई करने वाली फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस है.
चेन्नई एक्सप्रेस ने 227 करोड़ की कमाई की थी. अब देखना यह होगा कि क्या शाहरुख अपनी ही इस सबसे
ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ पाते हैं या नहीं.