अगर आप शाहरुख की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' देखने का प्लान बना रहे हैं, तो एक सरप्राइज के लिए तैयार रहिए. क्रेडिट के वक्त स्क्रीन पर एक प्यारा सा बच्चा दिखेगा. आपमें से कइयों ने उसे पहले भी देखा होगा, पर बड़े पर्दे पर यह उसका डेब्यू है. जी हां, हम बात कर रहे हैं शाहरुख खान के नन्हे बेटे अबराम की. अबराम के लिए पागल हैं शाहरुख: गौरी
जिन दर्शकों ने यह फिल्म देखी है, उन्होंने बताया कि फिल्म में क्रेडिट वाले हिस्सा में अबराम को दिखाया गया है. इस दौरान शाहरुख खान भी अबराम के साथ नजर आए हैं. अबराम की इस धमाकेदार एंट्री को हर कोई पसंद कर रहा है, कुछ फोटो इंटरनेट पर भी वायरल हो रहे हैं.