बॉलीवुड के 'सर्किट' यानी एक्टर अरशद वारसी 'मुन्नाभाई' यानी संजय दत्त की जेल से रिहाई से काफी खुश हैं. दोनों ने 'मुन्नाभाई' सीरीज की फिल्मों मे साथ काम किया है.
संजय दत्त को 1993 के मुंबई विस्फोटों के दौरान अवैध हथियार रखने का दोषी पाया गया था. उन्हें इस मामले में पांच साल कैद की सजा हुई थी, जिसे पूरी कर वह गुरुवार को पुणे की यरवदा जेल से रिहा हुए. संजय की रिहाई पर खुशी जताते हुए अरशद ने एक ट्वीट कर कहा, 'अपने दोस्त और भाई संजय दत्त के लिए बहुत खुश हूं. वह अपनी अग्नि परीक्षा के दौरान सकारात्मक बने रहे जो आखिरकार खत्म हो गई. अब वह आजाद हैं.'
Really happy for my friend & brother, Sanjay Dutt. He stayed positive throughout his ordeal which is finally over. He is finally a free man.
— Arshad Warsi (@ArshadWarsi) February 25, 2016