क्रिकेटर हरभजन सिंह और एक्ट्रेस गीता बसरा ने कभी अपने रिलेशन को खुलकर उजागर नहीं किया. लेकिन बीते सितंबर में अपनी शादी का अनाउंसमेंट उन्होंने सामाजिक तौर पर किया.
आज 29 अक्टूबर को दोनों की शादी है जिसके लिए हरभजन सिंह एम्ब्रॉयडरी वाली गहरे नीले रंग की वेल्वेट अचकन पहनेंगे लेकिन गुरुद्वारे जाने के लिए उन्होंने पीच कलर का कुर्ता फाइनल किया है. भज्ज्जी के ये कपड़े राघवेन्द्र राठौर ने डिजाइन किए हैं. वहीं दूसरी तरफ गीता बसरा के कपड़े डिजाइन किए हैं अर्चना कोचर ने. गीता शादी में लाल और सुनहरे रंग का ट्रेडीशनल लहंगा पहनी दिखेंगी.
शादी से पहले के फंक्शन हरभजन और गीता के घरों में 27 अक्टूबर से ही शुरु हो गए थे. सोशल मीडिया पर शेयर हुई तस्वीरों में भज्जी अपने सर पर मटका उठाए दिखे, और साथ ही गीता और भज्जी ने अपनी-अपनी मेहंदी-संगीत और कॉकटेल पार्टी की फोटो भी शेयर कीं. इंस्टाग्राम पर शेयर की अपनी घड़ा घड़ोली सेरेमनी में भज्जी हलके नीले रेंज का कुर्ता और हरी पगड़ी बांधे दिखे.
आज शादी की सारी रस्में जालंधर से 20 किलोमीटर दूर फगवाड़ा में होगी. भज्जी ने शादी के लिए जालंधर के 5 स्टार होटल में 200 कमरे बुक किए हैं. वहीं शादी के बाद की पार्टी के लिए उन्होंने दिल्ली में ताज पैलेस और आईटीसी जैसे होटलों में भी बुकिंग की है.
दिल्ली में 1 नवम्बर को होने वाले रिसेप्शन के लिए हरभजन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निमंत्रण दिया है.