3 जुलाई को रिलीज होने जा रही कॉमेडी फिल्म 'सेकंड हैंड हस्बेंड' में गीता बसरा अहम किरदार अदा कर रही हैं. चर्चा है कि क्या इस फिल्म में गीता बसरा के बॉयफ्रेंड कहे जाने वाले हरभजन सिंह भी नजर आएंगे?
खबरों के मुताबिक क्रिकेटर हरभजन सिंह फिल्म 'सेकंड हैंड हस्बेंड' में देखे जा सकते हैं'. पति-पत्नी की अनोखी कैमिस्ट्री पर आधारित इस में हरभजन सिंह कैमियो रोल में नजर आ सकते हैं. अगर ऐसा होता तो यह भज्जी के लिए डबल सेलिब्रेशन होगा क्योंकि 3 जुलाई को ही उनका बर्थडे भी होता है.
इसके अलावा फिल्म 'सेकंड हैंड हस्बेंड' के लिए हरभजन के दोस्त युवराज सिंह और मास्टर सचिन तेंदुलकर भी गीता बसरा को ट्वीट कर फिल्म के लिए शुभकामनाएं दे चुके हैं.
फिल्म में गीता बसरा के अलावा गिप्पी ग्रेवाल, टीना आहूजा और धर्मेन्द्र खास भूमिका में हैं.