scorecardresearch
 

जब हार्ड कौर बन गईं सलमा सुलतान...

रैप सिंगर हार्ड कौर का लोगों को वोट करने के लिए प्रेरित करने वाला गीत 'कर ले वोटिंग' काफी लोकप्रिय हो चुका है. लेकिन इससे भी ज्यादा दर्शकों को इस गीत में उनका गेटअप पसंद आ रहा है क्योंकि इस गीत में उन्होंने सलमा सुलतान की तरह अपने बालों में फूल लगाया हुआ है.

Advertisement
X
रैप सिंगर हार्ड कौर
रैप सिंगर हार्ड कौर

रैप सिंगर हार्ड कौर का लोगों को वोट करने के लिए प्रेरित करने वाला गीत 'कर ले वोटिंग' काफी लोकप्रिय हो चुका है. लेकिन इससे भी ज्यादा दर्शकों को इस गीत में उनका गेटअप पसंद आ रहा है क्योंकि इस गीत में उन्होंने सलमा सुलतान की तरह अपने बालों में फूल लगाया हुआ है.

Advertisement

उनसे इस बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ''हां, मैंने सलमा जी का ही गेटअप बनाया है, जैसा कि आप सभी जानते हैं, वो एक समाचार वाचिका के रूप में कितनी लोकप्रिय थी. जब हम ‘कर ले वोटिंग’ गीत की शूटिंग कर रहे थे, तभी हमने सोचा कि क्यों न उनकी तरह बालों में फूल लगाया जाए. और देखिए मेरा गीत तो लोकप्रिय हो ही रहा है, उसके साथ में दर्शकों की सलमा जी की पुरानी यादें भी लौट आईं.''

Advertisement
Advertisement