scorecardresearch
 

अब म्यूजिक भी देंगी हार्ड कौर

रैप सिंगर हार्ड कौर अब संगीतकार बन गई हैं. वैसे तो उन्होंने अपने एलबम "प्ले" में भी संगीत दिया था लेकिन अब वो फिल्मों में भी संगीत देने लगी हैं. हार्ड कौर का पहला संगीतबद्ध गीत डायरेक्टर अतुल अग्निहोत्री की फिल्म में सुनाई देगा.

Advertisement
X

चार बज गए पार्टी अभी बाकी है जैसे हिट गानों की रैप सिंगर हार्ड कौर अब संगीतकार बन गई हैं. वैसे तो उन्होंने अपने एलबम "प्ले" में भी संगीत दिया था लेकिन अब वे फिल्मों में भी संगीत देने लगी हैं. हार्ड कौर का पहला संगीतबद्ध गीत है 'हरियाणवी और इंग्लिश' भाषा में.

Advertisement

डायरेक्टर अतुल अग्निहोत्री की आने वाली फिल्म में हार्ड कौर का यह गीत उनके चाहने वालों को सुनाई देगा. अपने इस गीत के बारे में हार्ड कौर कहती हैं, 'हां, अभी तक मैंने फिल्मों में गीत गाए हैं. अब इस गीत का म्युजिक भी मैंने ही तैयार किया है. मुझे पूरी उम्मीद है कि श्रोताओ को भी यह गीत पसंद आएगा.'

यह पूछने पर कि फिल्मों में म्युजिक देने की कोई वजह? उनका कहना है, हां अब मैं नई प्रतिभाओं को मौका दे सकती हूं. इस फिल्म के अलावा भी हार्ड कुछ अन्य फिल्मों में भी म्युजिक दे रही हैं. हार्ड का पहला प्यार तो म्यूजिक ही है लेकिन इसके अलावा उन्होंने फिल्मों में ऐक्टिंग भी की है तो क्या अब वे किसी फिल्म में अभिनय कर रही हैं?

उनका कहना है, "मुझसे लोग कहते हैं की मैं फिल्मों में काम क्यों नहीं करती. मुझे लगता है कि मैं वैम्प के रोल अच्छे से कर सकती हूं. अगर मुझे कोई ऑफर करेगा तो ऐक्टिंग जरुर करूंगी.'

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई संगीतकारों के साथ काम कर चुकीं हार्ड की इच्छा है कि वे अमेरिकन रैपर केयन वेस्ट के साथ एक गाना जरूर करें. वे कहती हैं, चाहे उसके साथ गाना गाने के अगले ही दिन मैं मर जाऊं लेकिन मुझे एक गीत उसके साथ गाना है.'

Advertisement
Advertisement