scorecardresearch
 

सलमान खान रेप बयान को लेकर जानिए क्या बोली हार्ड कौर!

रैपर और सिंगर हार्ड कौर हमेशा अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं. वह हर किसी मुद्दे पर स्पष्ट और ईमानदारी से अपनी राय रखती हैं. किसी बात को घुमा-फिराकर कहना उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं है.

Advertisement
X
हार्ड कौर
हार्ड कौर

Advertisement

सिंगर और रैपर हार्ड कौर अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. किसी कंट्रोवर्श‍ि‍यल मामले पर राय मांगिए और बॉलीवुड के बड़े से बड़े सितारे बात को गोलमोल कर देते हैं. लेकिन पूरी इंडस्ट्री एक तरफ और हार्ड कौर एक तरफ.

हार्ड कौर जब बोलती हैं, पूरी सच्चाई और ईमानदारी के साथ बोलती हैं. बात किसको कड़वी लग जाए और किससे उनके संबंध बिगड़ जाएं इस बात की बिल्कुल भी परवाह नही करती.

इस देसी रैपर से जब सलमान के रेप वाले चर्चित बयान के बारे में पूछा गया तो हार्ड कौर का कुछ ये कहना था. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में हार्ड कौर ने कहा, 'मुझे लगता हैं सलमान की जुबान फिसल गई होगी, उनके कहने का वो मतलब नही होगा.'

हालांकि उनका मानना है कि आजकल मर्दों के लिए रेप शब्द का इस्तेमाल करना बहुत नार्मल हो गया है जो कि दूर्भाग्यपूर्ण है. हाल ही में हार्ड कौर ने अपना नया ट्रैक 'शेरनी' लॉन्च किया जिसे उन्होंने खुद कंपोज किया और गाया हैं. अपने नए ट्रैक को लेकर एक्ससिटेड हार्ड कौर ने बताया कि ये गाना वीमेन एम्पावरमेंट को डेडिकेटेड हैं.

Advertisement

37 साल की हार्ड कौर की बेबाकी और बिंदास अंदाज उनकी गायकी में भी साफ झलकता हैं और इसीलिए अपने गानों और रैप में भी वो किसी न किसी इशू को बड़े ही बिंदास अंदाज में पेश करती हैं.

Advertisement
Advertisement