सिंगर और रैपर हार्ड कौर अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. किसी कंट्रोवर्शियल मामले पर राय मांगिए और बॉलीवुड के बड़े से बड़े सितारे बात को गोलमोल कर देते हैं. लेकिन पूरी इंडस्ट्री एक तरफ और हार्ड कौर एक तरफ.
हार्ड कौर जब बोलती हैं, पूरी सच्चाई और ईमानदारी के साथ बोलती हैं. बात किसको कड़वी लग जाए और किससे उनके संबंध बिगड़ जाएं इस बात की बिल्कुल भी परवाह नही करती.
इस देसी रैपर से जब सलमान के रेप वाले चर्चित बयान के बारे में पूछा गया तो हार्ड कौर का कुछ ये कहना था. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में हार्ड कौर ने कहा, 'मुझे लगता हैं सलमान की जुबान फिसल गई होगी, उनके कहने का वो मतलब नही होगा.'
हालांकि उनका मानना है कि आजकल मर्दों के लिए रेप शब्द का इस्तेमाल करना बहुत नार्मल हो गया है जो कि दूर्भाग्यपूर्ण है. हाल ही में हार्ड कौर ने अपना नया ट्रैक 'शेरनी' लॉन्च किया जिसे उन्होंने खुद कंपोज किया और गाया हैं. अपने नए ट्रैक को लेकर एक्ससिटेड हार्ड कौर ने बताया कि ये गाना वीमेन एम्पावरमेंट को डेडिकेटेड हैं.
37 साल की हार्ड कौर की बेबाकी और बिंदास अंदाज उनकी गायकी में भी साफ झलकता हैं और इसीलिए अपने गानों और रैप में भी वो किसी न किसी इशू को बड़े ही बिंदास अंदाज में पेश करती हैं.