जब बिकिनी में नजर आईं रैपर हार्ड कौर
गर्मियां आते ही बॉलीवुड के सितारे काम से छुट्टी मिलते ही तफरी के लिए निकल जाते हैं. ऐसा ही कुछ रैपर हार्ड कौर ने भी किया.
X
- नई दिल्ली,
- 29 मई 2014,
- (अपडेटेड 29 मई 2014, 5:47 PM IST)
गर्मी शुरू होते ही हर कोई चाहता है काम से कुछ दिन की छुट्टी लेकर कहीं घूमने जाए. फिल्मी दुनिया में भी हर सितारा इसी कोशिश में रहता है कि जैसे ही वक्त मिले वह उड़न-छू हो जाए.
देश की पहली महिला रैपर कही जाने वालीं हार्ड कौर भी अपने कुछ दोस्तों के साथ पिछले दिनों दुबई छुट्टियां मनाने गई थीं. वहां उन्होंने जमकर शॉपिंग और मस्ती की.

गर्मी दूर करने के लिए उन्होंने स्विमिंग पूल का भी भरपूर प्रयोग किया. इस दौरान वह बिकिनी में नजर आईं.