क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और सर्बियन मॉडल नताशा स्टैनकोविक ने कुछ समय पहले ही सगाई रचाई है. हार्दिक ने नए साल के मौके पर इस गुड न्यूज को शेयर किया था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर 3 तस्वीरें शेयर की थीं. साथ ही एक वीडियो क्लिप भी शेयर किया था. एक तस्वीर में नताशा ने सगाई की अंगूठी भी फ्लॉन्ट की थी. नताशा और पंड्या ने दुबई में सगाई रचाई थी और इस दौरान ये स्टार कपल अपने कुछ करीबियों के साथ एक बोट पर देखा गया था.
हालांकि हार्दिक एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं. नताशा की जगह रानू मंडल और हार्दिक की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और क्रिकेटर को इस पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. हार्दिक के साथ रानू की तस्वीरों पर फैंस अलग-अलग तरीके से रिएक्ट भी कर रहे हैं.
View this post on Instagram
रानू को हिमेश रेशमिया ने दिया बॉलीवुड में चांस
बता दें कि कोलकाता के रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर गुजरा करने वालीं रानू मंडल अपने गाने से सोशल मीडिया पर रातों-रात चर्चा में आ गईं थीं और हिमेश रेशमिया ने उन्हें वायरल होने के बाद अपनी एक फिल्म में गाने का मौका भी दिया. इसके बाद से रानू कुछ अनचाहे कारणों से चर्चा में भी रही हैं. उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे एक फैन की सेल्फी रिक्वेस्ट पर बिगड़ गई थीं. इसके अलावा वे फैशन शो में भी नजर आई थीं जिसमें उनके लुक्स को लेकर काफी ट्रोल किया गया था.
गौरतलब है कि हार्दिक पंड्या फिलहाल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहीं वन डे सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. वे अपने फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए थे. वही नताशा आखिरी बार बॉलीवुड फिल्म 'द बॉडी' के एक गाने में इमरान हाशमी और ऋषि कपूर के साथ नजर आई थीं. उन्होंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड एल गोनी के साथ 'नच बलिए' के फाइनल में भी जगह बनाई थी. मशहूर रियलिटी शो 'बिग बॉस 8' में प्रतियोगी के रूप में भाग लिया था. नताशा और हार्दिक की सगाई के बाद दोनों सितारों के एक्स ने उन्हें शुभकामनाएं भी दी थीं.