क्रिकेटर हार्दिक पंड्या मैदान से दूर फिलहाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. कोरोना वायरस के कारण टीम इंडिया क्रिकेट नहीं खेल रही है और सारे क्रिकेटर्स किसी ने किसी एक्टिविटी में बिजी हैं.
हाल में ही हार्दिक पंड्या उस वक्त सुर्खियों में आ गए थे जब उन्होंने नताशा स्टानकोविक संग रिलेशन और नताशा की प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिया था. इसी साल जनवरी में नताशा से उन्होंने दुबई में सगाई की थी. अब बीच, नताशाा प्रेग्नेंट हैं और हार्दिक उनका काफी ख्याल रख रहे हैं.
हार्दिक ने शेयर की फोटो
सोशल मीडिया पर हार्दिक पंड्या ने एक फोटो शेयर की है जिसमें नताशा के साथ सोफे पर लेटी हुईं और उनका बेबी बंप दिख रहा है. साथ ही पंड्या के साथ उनके तीन डॉगी भी हैं जिन्हें वे किस कर रहे हैं.
कुछ दिन पहले हार्दिक ने एक फोटो शेयर की थी जो कि नताशा के साथ सेल्फी थी. इसमें पंड्या ने कैप्शन में लिखा था- बेबी आपके चेहरे पर इतना ग्लो कैसे आ रहा है? इस पर नताशा ने जवाब दिया था- बेबी और आपका प्यार-केयर का नतीजा है.
Family 💫💖 pic.twitter.com/PjGSCn4yNA
— hardik pandya (@hardikpandya7) July 17, 2020
रात अकेली ट्रेलर रिलीज: क्या मर्डर मिस्ट्री सुलझा सकेंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी
बेटे कृष की म्यूजिक एलबम से इंप्रेस सुनील लहरी,बताया एक्सपीरियंस
नताशा और हार्दिक पंड्या ने जनवरी में अपने रिश्ते का ऐलान करके सबको चौंका दिया था. हार्दिक पंड्या पिछले साल टीम इंडिया से उस वक्त बाहर हो गए थे जब उन्हें चोट लग गई थी. उन्होंने अपने पैर का ऑपरेशन करवााया और फिर रेस्ट किया. अब वे फिट हैं और जिम में ट्रेनिंग करते हुए नजर आते हैं. ट्रेनिंग के दौरान उनके फ्लाइंग पुशअप भी सोशल मीडिया पर चर्चा में आए थे, फिर विराट कोहली ने उसे अपने अंदाज में करके चैलेंज किया था.
वहीं नताशा की बात करें तो वो नच बलिए में एक्स अली गोनी संग नजर आई थीं.