हरमन बवेजा और बिपाशा बसु की डेटिंग की खबरें काफी समय से आ रही हैं. लेकिन अब इन दोनों के प्यार के चर्चे पर मुहर भी लग गई है. बिपाशा और हरमन को कई बार साथ देखा जा चुका है. लेकिन अपनी रिलेशनशिप को लेकर दोनों ने अभी तक कुछ नहीं कहा था.
लेकिन अब हरमन बवेजा ने खुद एक्सेप्ट कर लिया है कि वो बिपाशा बसु को डेट कर रहे हैं. एक अखबार को दिए इंटरव्यू में बवेजा ने कहा, 'हम एक-दूसरे को जानते थे लेकिन अमिताभ बच्चन के 70वें जन्मदिन की पार्टी से पहले हमारा इंटरैक्शन नहीं हुआ था. इंडस्ट्री में बहुत से लोग अट्रैक्टिव हैं लेकिन उनके जैसा अट्रैक्टिव कोई नहीं है. इसके बाद हमारे बीच बातचीत होना शुरू हुई.'
बवेजा ने साथ ही कहा कि हम दोनों काफी कुछ एक जैसे हैं. बस फिटनेस के मामले में हमारी सोच थोड़ी अलग है. बवेजा ने बताया, 'फिटनेस फैक्टर को छोड़ दें तो हम दोनों एकजैसे हैं. वो (बिपाशा) सिंपल, स्ट्रेटफॉरवर्ड और ईमानदार हैं, साथ ही लविंग और केयरिंग भी हैं. वो मेरी ही तरह फूडी भी है लेकिन उसका क्लीयर फंडा है जो मन करे खाओ लेकिन फिर वर्क आउट भी उस हिसाब से करो. हम दोनों के लिए दुनिया की सबसे अहम चीज परिवार और दोस्त हैं. हम दोनों केयरिंग, सिंपल और इमोशनल हैं.'
बवेजा ने कहा, 'हम दोनों ही इमोशनली बहुत वीक हैं लेकिन अंधों में काना राजा मैं हूं. हम दोनों में मैं इमोशनली उससे ज्यादा स्ट्रॉन्ग हूं.'
बिपाशा इससे पहले जॉन अब्राहम के साथ 9 साल की लंबी रिलेशनशिप में थीं लेकिन 2011 में दोनों अलग हो गए थे. वहीं बवेजा का नाम प्रियंका चोपड़ा के साथ जुड़ चुका है.