scorecardresearch
 

सनी देओल के ढाई किलो के हाथ से घबराए हरमन

हरमन बवेजा और ढाई किलो का हाथ वाले सनी देओल के बीच डिश्कियाऊं की शूटिंग के दौरान काफी अच्छी बॉन्डिंग हो गई. ढिश्कियाऊं के एक सीन में हरमन और सनी के बीच आर्म रेसलिंग होनी थी, जानिए हरमन ने इस पर क्या कहा.

Advertisement
X
सनी देओल और हरमन बावेजा
सनी देओल और हरमन बावेजा

हरमन बवेजा और ढाई किलो का हाथ वाले सनी देओल के बीच डिश्कियाऊं की शूटिंग के दौरान काफी अच्छी बॉन्डिंग हो गई. ढिश्कियाऊं के एक सीन में हरमन और सनी के बीच आर्म रेसलिंग होनी थी और डायरेक्टर चाहते थे कि यह एकदम रियल लगे, रियल एक्सप्रेशंस मिले तो वह हरमन को बार-बार बोल रहे थे कि रियल हैंड रैसलिंग करो. लेकिन हरमन ने डारेक्टर से कहा सनी पाजी से हाथ लड़ना आसान नहीं है अगर रियल हैंड रेस्लिंग करूंगा तो सनी पाजी मेरा हाथ हर बार नीचे कर देंगे. 

हरमन जानते हैं कि सनी कितने मजबूत है, आखिरकार यह शॉट शूट किया गया, लेकिन इसके लिए जबरदस्त मेहनत करनी पड़ी ताकि रियल फील लाया जा सके. बस इसके दौरान हरमन-सनी के बीच ऐसी दोस्ती हुई कि वे दोनों शूट के बाद भी एक-दूसरे के साथ समय गुजारने लगे और दोस्त बन गए. ढिश्कियाऊं को शिल्पा शेट्टी ने प्रोड्यूस किया है. यह ऐक्शन फिल्म 28 मार्च को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement