'हैरी पॉटर' में नेविल लॉन्गबॉटम का रोल निभाने वाले एक्टर मैथ्यू लुइस ने इटली में अपनी गर्लफ्रेंड एंजेला जोन्स के साथ शादी की.
मैथ्यू लुइस ने सोशल मीडिया पर शादी के जोड़े में फोटो पोस्ट कर ये गुडन्यूज दी है. उन्होंने ट्वीट किया, "न सिर्फ लॉस एंजेलिस के आर्कटिक मंकीज को याद किया, बल्कि वे इटली में उसी समय प्रस्तुति दे रहे थे. हम यहां थे और मेरी पत्नी ने मुझसे शादी कर ली."
Not only did I miss @ArcticMonkeys in LA but they were performing in Italy at the same time we were there and my wife made me get married instead. Fuming. pic.twitter.com/VEZfTkizBa
— Matthew Lewis (@Mattdavelewis) May 28, 2018
एवेंजर्स-हैरी पॉटर की हो रही तुलना, दोनों में हैं ये 5 समानताएं
सोशल मीडिया पर फैंस न्यूलीमैरिड कपल को शादी की बधाईयां दे रहे हैं. बता दें, लुइस और जोन्स ने दिसंबर 2016 में सगाई की थी.
एवेंजर्स ने पद्मावत को छोड़ा पीछे, वीकेंड कलेक्शन 94 करोड़ के पार
मैथ्यू की पत्नी एंजेला जोन्स एक अमेरिकी लाइफस्टाइल ब्लॉगर हैं. मैथ्यू ने हैरी पॉटर सीरीज की 8 फिल्मों में काम किया है. उन्होंने 2001 में आई हैरी पॉटर फिल्म से डेब्यू किया था.