scorecardresearch
 

समलैंगिक कहलाना पसंद करते हैं हैरी पॉटर

हैरी पॉटर स्टार डेनियल रेडक्लीफ को अच्छा लगता है जब लोग उन्हें समलैंगिक समझते हैं.

Advertisement
X
हैरी पॉटर स्टार डेनियल रेडक्लीफ
हैरी पॉटर स्टार डेनियल रेडक्लीफ

Advertisement

हैरी पॉटर स्टार डेनियल रेडक्लीफ को अच्छा लगता है जब लोग उन्हें समलैंगिक समझते हैं. कांटेक्टम्यूजिक के अनुसार 19 साल के इस स्टार का कहना है कि अनजान लोग अक्सर उसे समलैंगिक समझ लेते हैं और इसका कारण वह अपना चॉकलेटी चेहरा बताते हैं.

समलैंगिकों को कैंप कहते हैं
ब्रिटेन में इस तरह के लोगों को कैंप कहते हैं. और तो और, वह अपने दोस्तों को भी इन बातों को ब्लागों और अन्य तरीके से फैलाने को कहते हैं. रेडक्लीफ ने कहा कि यह आश्चर्यजनक है. मैं समलैंगिकों के आसपास ही पला बढा. यही कारण है कि मैं शायद कैंप दिखता हूं. मैं जब लोगों से मिलता हूं तो कुछ मुझे समलैंगिक समझ लेते हैं और मुझे यह सुखद लगता है. लोगो को भ्रम में रखना मुझे पसंद है.

Advertisement
Advertisement