मशहूर नॉवेल हैरी पॉटर की लेखिका जे.के रोलिंग ने 'बेटल ऑफ हॉगवर्ट्स' की एनवर्सरी के मौके पर फेवरेट कैरेक्टर 'डॉबी' को मारने के लिए माफी मांगी है.
रोलिंग ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, बैटल ऑफ हॉगवर्ट्स के दौरान डॉबी को मारने के लिए मैं माफी मांगती हूं. डॉबी मरा नहीं था, बल्कि उसने लोगों की जान बचाने के लिए खुद की कुर्बानी दी थी. रोलिंग का ट्वीट वायरल हो रहा है. उनेक स्टेटस को अब तक 22 हजार बार रीट्वीट किया जा चुका है.
Once again, it's the anniversary of the Battle of Hogwarts so, as promised, I shall apologise for a death. This year: Remus Lupin.
— J.K. Rowling (@jk_rowling) May 2, 2016
बता दें कि रोलिंग पहले भी ऐसा करती आई हैं. इससे पहले उन्होंने पिछले साल निगेटिव रोल के लिए पसंद किए गए कैरेक्टर 'स्नेप' को खत्म करने के लिए माफी मांगी थी.
OK, here it is. Please don't start flame wars over it, but this year I'd like to apologise for killing (whispers)... Snape. *runs for cover*
— J.K. Rowling (@jk_rowling) May 2, 2017
इसी क्रम में उन्होंने साल 2016 में डार्क आर्ट टीचर लूपिन को और साल 2015 में फ्रेड वीसली के कैरेक्टर को मारने के लिए माफी मांगी थी.
'हैरी पॉटर' नॉवेल को दुनियाभर में काफी पसंद किया जाता है. इस नॉवेल पर कई फिल्में बनीं जिसे दुनियाभर में सराहा गया. आज भी हैरी पॉटर के तमाम किरदार लोगों की जेहन में हैं. डॉबी का किरदार भी उन्हीं में से एक है.