'बजरंगी भाईजान' की सफलता में जितना हाथ सलमान के स्टरडम का था, उतना ही क्रेडिट मुन्नी यानी हर्षाली मल्होत्रा को भी जाता है. वैसे, इस स्वीट चाइल्ड स्टार को अपनी मेहनत का फल मिलना शुरू हो गया है.
हाल ही में मुंबई में आयोजित 15वे इंडियन टेलीविजन अकादमी अवार्ड्स के दौरान हर्षाली को साल का अपना पहला अवॉर्ड मिल गया है. 'बजरंगी भाईजान' के डायरेक्टर कबीर खान ने मुन्नी के लिए अपनी खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया, 'हमारी मुन्नी उर्फ हर्षाली ने 'बजरंगी भाईजान' के लिए अपना पहला अवॉर्ड जीता.. '
Our little Munni aka Harshalee wins her 1st award for #BajrangiBhaijaan at ITA Awards pic.twitter.com/QLRYyhxN1J
—
Kabir Khan (@kabirkhankk) September 6,
2015
वैसे यह तो शुरुआत है. देखते हैं कि हर्षाली की अवॉर्ड लिस्ट कितनी लंबी होती है.