विवादित फिल्म 'एमएसजी-द मैसेंजर' शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है, जिसे देखते हुए किसी तरह के तनाव या अप्रिय घटनाओं के मद्देनजर एहतियातन गुरुवार को हरियाणा और चंडीगढ़ में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की फिल्म पहले 'एमएसजी -मेसेंजर ऑफ गॉड' के नाम से रिलीज होनी थी, लेकिन अब फिल्म का नाम बदलकर 'एमएसजी-द मैसेंजर' कर दिया गया है. चंडीगढ़ और हरियाणा के कई सिख संगठन फिल्म के प्रदर्शन का विरोध कर रहे हैं. सिख संगठनों ने गुरुवार को चंडीगढ़ प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा और फिल्म की रिलीज को रोकने की अपील की. उन्होंने चेतावनी भी दी है कि यदि कोई अप्रिय घटना होती है, तो प्रशासन उसके लिए जिम्मेदार होगा.
इसे देखते हुए अधिकारियों द्वारा हरियाणा और चंडीगढ़ में कई जगहों पर पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है.