scorecardresearch
 

इस हरियाणवी गाने ने तोड़ा सपना चौधरी के सबसे हिट सॉन्ग का रिकॉर्ड, देखें Video

Haryanvi Song: हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री में सपना चौधरी सबसे चर्चित चेहरा है. उनके गाने आते ही लोगों के दिलों दिमाग पर छा जाते हैं. लेकिन एक हरियाणवी गाने ने सपना चौधरी के सबसे हिट गाने (तेरी आंख्या का यो काजल) का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Advertisement
X
Haryanvi Song Bahu Kale Ki (Teri Ankhya Yo Kajal Song, सपना चौधरी)
Haryanvi Song Bahu Kale Ki (Teri Ankhya Yo Kajal Song, सपना चौधरी)

Advertisement

हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री में सपना चौधरी सबसे चर्चित चेहरा है. उनके गाने आते ही लोगों के दिलों दिमाग पर छा जाते हैं. लेकिन एक हरियाणवी गाने ने सपना चौधरी के सबसे हिट गाने (तेरी आंख्या का यो काजल) का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रिकॉर्ड तोड़ने वाले इस हरियाणवी गाने का नाम है 'बहू काले की'.

इस गाने को यू-ट्यूब पर 481 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, सपना चौधरी के गाने 'तेरी आंख्या का यो काजल' को 469 मिलियन व्यूज मिले हैं. हालांकि, ओवरऑल परफॉर्मेंस के मुकाबले में सपना चौधरी का गाना बहुत आगे है. दरअसल, सपना चौधरी का गाना म्यूजिक कंपनी ने कई बार यू-ट्यूब पर अपलोड किया और हर बार उसे दर्शकों का प्यार मिला है.

साथ ही सपना के इस गाने को अलग-अलग चैनल से भी अपलोड किया गया है. सभी चैनलों और अलग-अलग मंचों पर सपना के इस गाने के वीडियो की बात करें तो इसे 800 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. लेकिन किसी एक ऑफिशियल चैनल द्वारा रिलीज किए गए वीडियो के तौर पर देखें तो 'बहू काले की' हरियाणवी गाने के व्यूज ज्यादा हैं.

Advertisement

खबर लिखे जाने तक 'बहू काले की' हरियाणवी गाने के ऑफिशियल वीडियो को यू-ट्यूब पर 481,976,752 व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, सपना चौधरी के सबसे हिट गाने 'तेरी आंख्या का यो काजल' के ऑफिशियल वीडियो पर 469,389,605 व्यूज मिले हैं.

जब भोजपुरी गाने पर खेसारी लाल के साथ सपना चौधरी ने किया डांस, देखें कौन पड़ा भारी

सपना चौधरी हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री में फिलहाल एक मात्र ऐसी स्टार हैं जिनकी फैन फॉलोइंग खाली हरियाणे में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में है. वहीं, हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री के बाकी स्टार्स हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली तक सपना चौधरी सिमटकर रह जाते हैं. इसके बावजूद यह हरियाणवी गाना सपना के गाने को पछाड़ चुका है.

'गमछा बिछाई के' भोजपुरी गाने पर सपना चौधरी के डांस ने उड़ाए होश, वीडियो हुआ वायरल

बहू काले की गाने को हरियाणा के स्टार सिंगर गजेंदर फोगाट और अनु कादयान ने गाया है. वहीं इसे लिखा है अजय हुड्डा ने.

देखें हरियाणवी गाने का धमाल मचाने वाला वीडियो....

सपना चौधरी के तेरी आंख्या का यो काजल गाने का वीडियो...

Advertisement
Advertisement