scorecardresearch
 

साहिर लुधियानवी बायोपिक में काम करने के लिए दीपिका ने रखी ये शर्त

संजय लीला भंसाली साहिर लुधियानवी की बायोपिक बनाने वाले है. बताया जा रहा है कि फिल्म में अभिषेक बच्चन साहिर का किरदार निभाएंगे.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण

Advertisement

संजय लीला भंसाली साहिर लुधियानवी की बायोपिक बनाने वाले है. बताया जा रहा है कि फिल्म में अभिषेक बच्चन साहिर का किरदार निभाएंगे. वही, अमृता प्रीतम के रोल में तापसी पन्नू नजर आएंगी. लेकिन अब चर्चा है कि फिल्म में तापसी की जगह दीपिका पादुकोण नजर आ सकती हैं. चर्चा है कि दीपिका ने फिल्म में काम करने के लिए एक शर्त भी रखी है. फिल्म की कहानी कवि-लेखक साहिर लुधियानवी और अमृता प्रीतम के साथ उनके रिश्ते पर आधारित होगी.

रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म में दीपिका, अमृता प्रीतम का रोल निभा सकती हैं. संजय लीला भंसाली भी पद्मावत फिल्म के बाद एक बार फिर दीपिका के साथ फिर काम करना चाहते हैं. सूत्रों की मानें तो अमृता के रोल के लिए दीपिका भी गंभीरता से विचार कर रही हैं.

रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका ने फिल्म करने से पहले एक शर्त रखी है कि फिल्म का नाम साहिर लुधियानवी से बदलकर दोनों यानी साहिर और अमृता के नाम पर रखा जाए. बताया जाता है कि भंसाली ने इसके लिए अपनी हामी भर दी है. फिल्म को लेकर डायरेक्टर भंसाली ने कहा- ''साहिर साहब हमारे सबसे प्रतिभाशाली कवि गीतकारों में से एक थे.''

Advertisement

View this post on Instagram

All things are ready, if our mind be so-William Shakespeare #Chhapaak @meghnagulzar @foxstarhindi @vikrantmassey87

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

View this post on Instagram

🌺 @gauriandnainika 👗 @shaleenanathani 💄 @sandhyashekar 💇🏻‍♀️ @georgiougabriel

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

उन्होंने आगे कहा- ''उनके छंद आज भी प्रेरणादायक हैं. ऐसे में उनकी लव स्टोरी को बड़े पर्दे पर दिखाना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. लेखक-निर्देशक जसमीत रेने के लिए भी यह एक कठिन फिल्म है, इसलिए मैं इसे जल्दबाजी में नहीं बनना चाहता हूं.'' वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण इन दिनों छपाक फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. इसमें वह एसिड अटैक पीड़िता के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार करेंगी. इसका पहला लुक सामने आ चुका है.

Advertisement
Advertisement