scorecardresearch
 

क्या #MeToo आरोपों के बावजूद फिक्की फ्रेम्स में राजकुमार हिरानी इनवाइट?

खबरों के अनुसार राजकुमार हिरानी के फिल्म स्टूडियो, राजकुमार हिरानी फिल्म्स को फिक्की फ्रेम्स में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया.  हिरानी पर मीटू के तहत आरोप लगे हैं.

Advertisement
X
राज कुमार हिरानी
राज कुमार हिरानी

Advertisement

जाने माने डायरेक्टर राजकुमार हिरानी पर #MeToo के आरोप लगने से बॉलीवुड के कई सेलेब्स को भरोसा नहीं हो रहा था. कई सितारों ने हिरानी का समर्थन किया. फिल्म संजू में हिरानी संग बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम चुकी एक महिला ने उन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. हालांकि, हिरानी ने खुद पर लगे आरोपों को गलत बताया. आरोपों के बाद, उनका नाम फिल्म 'लड़की को देखा तो ऐसा लगा' के पोस्टर से भी हटा दिया गया.

अब मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, राजकुमार हिरानी के फिल्म स्टूडियो, राजकुमार हिरानी फिल्म्स को फिक्की फ्रेम्स में भाग लेने के लिए इनवाइट किया गया है. इवेंट के आयोजकों ने उन पर लगे #MeToo के आरोपों की अनदेखी करते हुए उन्हें आमंत्रित किया है. सोर्स के आधार पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक़, हिरानी की एक साफ छवि है और जब आरोप सामने आए, तो फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों ने उनके समर्थन किया.

Advertisement

फिक्की के सदस्यों ने फैसला किया कि जब तक वह दोषी साबित नहीं हो जाते, तब तक उन्हें या उनके प्रोडेक्शन हाउस को बोर्ड में रखने में कोई बुराई नहीं है. हिरानी कार्यक्रम में एक मास्टरक्लास सेशन में शिरकत कर सकते हैं.

बता दें कि हिरानी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारते हुए कहा था, ''मैं इस दावे से शॉक्ड हूं. मैंने इस मामले को समिति या एक कानूनी इकाई के पास भेजने की सलाह दी थी. लेकिन शिकायकर्ता इसके बदले मीडिया के पास गई. मैं जोर देकर कहना चाहता हूं कि मेरी छवि खराब करने के इरादे से गलत और नुकसान पहुंचाने वाली कहानी का प्रचार किया जा रहा है.''

महिला ने लगाया ये आरोप

महिला ने आरोप लगाते हुए बताया था कि हिरानी ने उनके लिए अभद्र टिप्पणी का इस्तेमाल किया. अपने घर और दफ्तर में मेरे साथ जोर जबरदस्ती की. महिला ने लंबे समय तक अपनी आवाज दबाने की वजह भी बताई. उन्होंने बताया था कि वो इसलिए खामोश रही क्योंकि उन्हें अपनी नौकरी खोने का डर था.

Advertisement
Advertisement