बॉलीवुड के गलियारों में उड़ती-उड़ती खबर है कि 'दबंग' सलमान खान और उनकी तथाकथित गर्लफ्रेंड उलिया वंतुर का ब्रेक-अप हो गया है. हाल ही में सलमान और उलिया ने काफी सुर्खियां बंटोरी थीं क्योंकि दोनों कई मौकों पर एक साथ दिखाई दिए थे. यही नहीं इंटरने पर उनकी तस्वीरें भी लीक हो गईं थीं.
एक तस्वीर में दोनों साथ-साथ पिकनिक मनाते हुए दिखे थे, जबकि दूसरी में सलमान और उनके परिवार के साथ उलिया किसी रेस्टोरेंट में खाना खा रही थीं.
जब से सलमान और कटरीना कैफ का ब्रेक-अप हुआ था तब से वे उलिया वंतुर के साथ कई जगह दिखाई दिए. वंतुर रोम की टीवी एक्ट्रेस और प्रेजेंटर हैं. दोनों के रिश्ते का खुलासा होने के बाद से ही ऐसी अफवाहें थीं कि वंतुर पहले से जर्मनी के एक संगीतकार के साथ शादी कर चुकी हैं. हालांकि इस मामले में उलिया ने कभी कुछ नहीं कहा.
मिड-डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'उलिया ग्रैमी अवॉर्ड्स के लिए नामांकित संगीतकार मॉरियस मोगा से शादी कर चुकी हैं. जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने आरोपों से इनकार कर दिया. इसके बाद सलमान के परिवार ने मामले पर दखल देने का फैसला किया.'
खबरों के मुताबिक ईद के मौके पर सलमान अपने करीबी दोस्त बाबा सिद्दिकी के साथ थे और उलिया वंतुर पहले ही रोम वापस जा चुकी हैं.